20 Apr 2024, 05:35:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बॉर्डर क्षेत्र और हाईवे पर नियमित की जाय पेट्रोंलिंग : सीएम योगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2020 5:34PM | Updated Date: May 22 2020 5:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिये बॉर्डर क्षेत्र के साथ-साथ हाईवे तथा एक्सप्रेस-वे पर नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये है।  योगी ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र के साथ-साथ हाईवे तथा एक्सप्रेस-वे पर नियमित पेट्रोलिंग से दुर्घटनाओं को रोकने में बड़ी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में यातायात प्रबन्धन चुस्त-दुरुस्त रखा जाए तथा ग्रामीण इलाकों में भी सघन पेट्रोंलिंग की जाए। उन्होंने कन्टेन्टमेन्ट जोन में होम डिलीवरी व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए। 
 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाय। लॉकडाउन की सफलता के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्क एवं सावधान रहना आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए। योगी ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की सकुशल वापसी के साथ ही उन्हें क्वारंटीन सेण्टर में सुरक्षित ले जाया जाएं। थर्मल स्कैंनिंग के पश्चात जो स्वस्थ हों उन्हें खाद्यान्न पैकेट देकर होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जाए। जिनमें लक्षण दिखायी दें उन्हें क्वारंटीन सेण्टर अथवा आइसोलेशन वॉर्ड भेजा जाए। 
 
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 20 लाख से अधिक प्रवासी कामगार वापस आये हैं। इनकी संख्या को देखते हुए प्रत्येक क्वारंटीन सेण्टर में अल्ट्रा रेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रवासी श्रमिकों को 15 दिन के खाद्यान्न किट के साथ-साथ उन्हें नियमित तौर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए उनका राशन कार्ड बनवाया जाए। होम क्वारंटीन के दौरान इन्हें 1000 रुपये का भरण पोषण भत्ता भी उपलब्ध कराया जाए। प्रवासी कामगारों की क्वारंटीन सेण्टर में स्किल मैपिंग की जाए। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »