28 Mar 2024, 15:22:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कब तक खत्म होगा कोरोना वायरस? WHO ने दिया ये जवाब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 26 2020 12:29AM | Updated Date: Mar 26 2020 12:30AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है. हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग संक्रमित हैं। काफी तेजी से फैल रही इस महामारी को रोकने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक लैब में कोशिशें कर रहे हैं। वहीं हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि आखिरकार कोरोना वायरस का खात्मा कब होगा। इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि चीन में कोरोना वायरस के नए मामले में कमी आने के बावजूद इसके खात्मे के बारे में अभी भविष्यवाणी करना बहुत जल्दबाजी होगी।
 
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक डब्लूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोस धेब्रेयसुस ने कहा कि यह महामारी अभी किसी भी किसी भी दिशा में बढ़ सकती है। इससे पहले जब चीन ने के नए मामलों की जानकारी दी थी। जो पिछले हफ्तों में प्रतिदिन के हिसाब से सबसे कम है। वहीं इस वायरस के अब तक दस हजार से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। जबकि लाखों लोग इससे पीड़ित है।
 
WHO के मुख्य वैज्ञानिकों सौम्य स्वामीनाथन ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि हम वैक्सीन खोज निकालेंगे लेकिन इसमें कुछ वक्त लगेगा। कोई वैक्सीन रातभर में नहीं बन जाता। बताते चलें कि कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैल चुका है। इस वायरस के संक्रमण को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजर ने अंतरराष्ट्रीय महामारी घोषित कर दिया है। इस बीमारी की वजह से अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »