29 Mar 2024, 03:39:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मास्टर साहब बोले- नकल करो..कोई प्रश्न मत छोड़ो, 100 रु. डाल दो बस...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2020 2:03PM | Updated Date: Feb 20 2020 2:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होते ही नकल का कारोबार रचने बसने लगा है। योगी सरकार की सख्ती के बावजूद स्कूलों में खुले मंच से नकल के लिए छात्रों को टिप्स दी जा रही है। मंगलवार को परीक्षा का पहला दिन था और पहले ही दिन मऊ जिले में चल रही परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल यहां शिक्षक परीक्षा केंद्र पर आए बच्चों को यह समझा रहे थे कि उन्हें परीक्षा कैसे देनी है? पर आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि यहां टीचर, छात्रों को यह बता रहे थे कि परीक्षा में नकल कैसे करना है?
 
वीडियो में छात्रों के बीच में खड़े इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल कहते दिख रहे हैं, 'बस चिट मत रखना। बाकि बोल-वोलकर लिख लेना.. आगे पीछे। चिट-विट मिल गया तो, अनुशासन बनाए रखना, तनना मत कोई एक थप्पड़ मार भी दिया तो उसको बर्दाश्त कर लेना। कह देना एक थप्पड़ और मार लीजिए सर। टीचर से तनोगे तो पूरे स्कूल का नुकसान हो जाएगा।' मास्टर साहब का ज्ञान यहीं खत्म नहीं होता है, आगे कहते हैं ' कोई भी प्रश्न मत छोड़ना.. आंसरशीट में 100 रुपया डाल देना, तुम्हारा भला हो जाएगा। कोई भी टीचर तुमको फेल नहीं करेगा, गलत भी लिखे हो तो नंबर मिल जाएगा। टीचर आंख मूंद कर नंबर देगा।'
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »