09 Sep 2024, 08:01:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

बांग्लादेश की PM Sheikh Hasina ने दिया इस्तीफा, भारत आने के आसार, थोड़ी देर में सेना की प्रेस कांफ्रेंस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 5 2024 3:15PM | Updated Date: Aug 5 2024 3:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बांग्लादेश के सेना प्रमुख दोपहर 3 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। बांग्लादेश के सेना प्रमुख वाकर-उज़-ज़मान देश को पहली बार संबोधित करेंगे। यह सबसे घातक सरकार विरोधी प्रदर्शन की शुरुआत के बाद से होगा जिसमें 300 से ज़्यादा बांग्लादेशी नागरिकों की मौत हो गई थी। सेना के आधिकारिक प्रवक्ता इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के एक अधिकारी रशीदुल आलम ने कहा, “जनरल वाकर दोपहर 2:00 बजे लोगों को संबोधित करेंगे।”

बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्‍तीफा दे दिया है। वे देश छोड़कर कहीं चली गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा क‍ि प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ सकती हैं। इसके बाद ह‍िंसा कम होने की संभावना जताई जा रही। इस बीच देश के सेना प्रमुख प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैंं। माना जा रहा है क‍ि उनके ऐलान के बाद देश में शांत‍ि आ सकती है।

सरकार ने 5 अगस्त से तीन दिन की छुट्टी घोषित की है। बांग्लादेश में मौतों की संख्या बढ़ने और प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच, सरकार ने 5 अगस्त से तीन दिन की छुट्टी घोषित की है। गारमेंट उद्योग ने भी अपना परिचालन बंद कर दिया है। बांग्लादेश की सेना सड़कों पर गश्त कर रही है और सभी से कर्फ्यू नियमों का पालन करने का आग्रह कर रही है।

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘ढाका तक लांग मार्च’ की योजना के चलते इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया है। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करने और 5 अगस्त को ढाका तक मार्च करने के आह्वान के बाद, सरकार ने आज इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है। सेना ने पहले ही कर्फ्यू लगा दिया है और सूचना के प्रसार को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन अनिश्चित काल के लिए काट दिए गए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने ढाका-चटगांव राजमार्गों पर कब्जा कर लिया है। प्रदर्शनकारियों और सरकार समर्थकों के बीच झड़पें हुईं हैं। बांग्लादेश के दैनिक अखबार प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश अवामी लीग की छात्र शाखा छात्र लीग के सदस्यों और नारायणगंज के चशारा में पुलिस के साथ झड़प की। पुलिस द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जाने से 20 लोग घायल हो गए। छात्रों ने तंगेल और ढाका में महत्वपूर्ण राजमार्गों पर कब्जा कर लिया है। प्रदर्शनकारियों का एक समूह उत्तरा से बनानी तक मार्च कर रहा है। प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के अनुसार, वे कई छोटे समूहों में ढाका की ओर बढ़ रहे हैं। पीएम हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों और शिक्षकों के अलावा आम लोग भी “ढाका तक के लंबे मार्च” में शामिल हुए हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »