28 Mar 2024, 14:50:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

देशभर में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़कर 1,774 हुई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2020 6:31PM | Updated Date: Sep 21 2020 6:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वारस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने वाले कोरोना जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1,774 हो गयी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना जांच प्रयोगशालाओं की  सूची में एक नाम और जुड़ गया है। इनमें सरकारी 1,062 और निजी प्रयोगशालाएं 712 हैं।
 
इस समय  आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 903 (सरकारी- 476, निजी- 427 हैं जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या 746 (सरकारी: 552, निजी: 194) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 125 (सरकारी: 34, निजी: 91) हैं। इन 1,774 प्रयोगशालाओं ने 20 सितंबर को 7,31,534 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 6,43,92,594 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86,961 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 54 लाख के पार 54,87,580 हो गयी है हालांकि, 20 सितंबर को 93,356 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और  1,130 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 7,525 की गिरावट दर्ज की गयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 10,03,299 सक्रिय मामले हैं। उल्लेखनीय है कि देश में 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक प्रयोगशाला में कोरोना वायरस  जांच की सुविधा  थी जो 23 मार्च को बढ़कर 160 हो गयी और अब  देशभर की 1,774 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में  जुटी हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »