19 Apr 2024, 16:14:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

तीन राज्यों में कोरोना के 5.30 लाख मामले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2020 1:20PM | Updated Date: Jul 15 2020 1:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और इससे प्रभावित शीर्ष तीन राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में अब तक इसके संक्रमण से कुल 5,30,335 लोग पीड़ति हो चुके हैं, जो देश में इस वायरस की चपेट में आई कुल आबादी का 56.64 प्रतिशत है। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 6,741 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,67,665 पर पहुंच गया है।
 
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामले 4,526 बढ़कर 1,47,324 पर पहुंच गये हैं तथा राजधानी दिल्ली में अब तक 1,15,343 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 29,429 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 9,36,181 हो गयी है। इससे पहले तीन दिन तक लगातार 28 हजार से अधिक मामले सामने आये थे। पिछले 24 घंटों के दौरान 582 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24,309 हो गई है।
 
संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 20,572 रोगी स्वस्थ हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,92,032 लोग  रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,19,840 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है: राज्य.........................सक्रिय .....ठीक हुए....मौत......संक्रमित 
अंडमान-निकोबार-------57-------- 109-----0-------166
 आंध्र प्रदेश----------15144-----17467---408----33019 
अरुणाचल प्रदेश--------306------ -153-----3-------462
 असम---------------6351-----11416----40-----17807 
बिहार---------------6261------12849---174-----19284
 चंडीगढ़---------------144--------446-----10-------600 
छत्तीसगढ़-------------1084-------3275----20------4379
दादरा- नगर हवेली, दमन- दीव -----------209--------310-----1-------520 
दिल्ली--------------18664-----93236--3446----115346 
गोवा-----------------1128-------1607----18------2753 
गुजरात-------------11065------30503----2069----43637 
हरियाणा-------------5226------17090----312----22628 
हिमाचल प्रदेश---------347--------951------11------1309
 जम्मू कश्मीर------ --4755-------6223-----195-----11173 
झारखंड-------------1628-------2427------36-----4091 
कर्नाटक-----------25845------17390-----842----44077 
केरल--------------4458-------4438------ 34-----8930 
लद्दाख --------------146--------946--------1-----1093 
मध्य प्रदेश----------4757------13575------673----19005 
महाराष्ट्र----------107963-----149007----10695--267665
 मणिपुर--------------702---------970--------0-----1672 
मेघालय -------------250----------66--------2------318 
मिजोरम------------- 79----------159--------0-------238 
नागालैंड------------550----------346--------??0--------896 
ओडिशा------------4342-------9864--------74-----14280 
पुड्डुचेरी------------- 684---------829--------18------1531
 पंजाब-------------2635--------5663-------213------8511 
राजस्थान-----------5885-------19161-------525-----25571 
सिक्किम-------------122-----------87---------0--------209 
तमिलनाडु---------47915-------97310------2099----147324 
तेलंगाना-----------12530-------24840-------375-----37745
 त्रिपुरा---------------630---------1538---------2------2170 
उत्तराखंड-----------769----------2867-------50------3686 
उत्तर प्रदेश---------13758--------24983------983-----39724
 पश्चिम बंगाल--------11927-------19931-------980----32838 
राज्यों को पुन: सौंपे
गये मामले -----------1524----------0-----------0-----1524 
कुल -------------319840-------592032------24309-----936181
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »