18 Apr 2024, 08:43:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से तीन की ओर मौत, मृतकों की संख्या 146 हुई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 8 2020 6:33PM | Updated Date: Jul 8 2020 6:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से मौत होने के साथ ही यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है। जम्मू-कश्मीर में 34 दिनों में 110 लोगों तथा 49 दिनों में 130 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है और प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9000 के पार जा चुकी है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारामूला जिले के नादिहाल के रहने वाले एक 65 वर्षीय व्यक्ति को निमोनिया की शिकायत के बाद सोमवार को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग व्यक्ति की मंगलवार देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। बुधवार को इस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। 
 
सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के नेहरू पार्क की रहने वाली एक 36 वर्षीय महिला को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद 28 जून को एस के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उसे न्यूमोथोरैक्स भी था। उसका इलाज किया जा रहा था। बुधवार तड़के करीब 0245 बजे उसकी मौत हो गई।
 
इसके अलावा शोपियां की रहने वाली एक अन्य 70 वर्षीय महिला को सोमवार को एसएचएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना पॉजिटिव थीं और मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गई। इस सप्ताह के शुरुआती दो दिनों के भीतर बारामूला में चार, श्रीनगर , बडगाम, कुलगाम, अनंतनाग और बांदीपोरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई हे। इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की भी कोविड-19 से मौत हुई है। जम्मू के दस जिलों में इस महामारी  से 14 लोगों की मौत हुई जबकि कश्मीर के दस जिलों में 132 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »