19 Apr 2024, 18:38:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सरकार ने माना मिंक से हुआ लोगों मे कोरोना, 10 हजार को मारने का दिया आदेश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 7 2020 1:30PM | Updated Date: Jun 7 2020 1:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ऐम्स्टर्डैम। दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा हैं। सरकार का मानना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित ये जानवर इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं। हाल ही में निदरलैंड के 10 फार्म्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मिंक मिले थे। नेवले जैसे दिखने वाले इस जीव की लंबाई 30-50 सेंटीमीटर होती है। एक मिंक का वजन लगभग 2 किलो होता है। मिंक को यहां उनके फर के लिए पाला जाता है। देश की फूड अथॉरिटी के प्रवक्ता फ्रेडरिक हर्मी ने कहा कि सभी मिंक ब्रीडिंग फार्म जहां एक भी संक्रमण का मामला है उसे पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा और जिन फार्मों में संक्रमण का मामला नहीं है वहां चलते रहेंगे।
 
सरकार ने 10 हजार मिंक को मारने का आदेश देते हुए बुधवार को कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित फार्म आगे चलकर इसे फैलाने का जरिया बन सकते हैं। बता दें कि अप्रैल के महीने में कई ब्रीडिंग फार्मों के मिंक अपने ही संचालकों द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। मई के दौरान सरकार ने कोरोना के दो ऐसे मामलों की पहचान की, जो बीमार जानवरों की वजह से संक्रमित हुए थे। इसके बाद से मिंक के ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 
चीन में वैश्विक प्रकोप शुरू होने के बाद से यह जानवरों से इंसानों में कोरोना वायरस फैलने का पहला मामला था। सरकार के आदेश के मुताबिक, सुरक्षात्मक कपड़े पहने हुए फार्म के कर्मचारी मिंक पर गैस का छिड़काव करेंगे। इसके बाद इनके शवों को निपटान संयंत्र में भेजा जाएगा और फार्म को पूरी तरह से कीटाणुरहित किया जाएगा। ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक क्लेयर बैस ने कहा कि हम दुनिया भर के उन 24 देशों का आह्वान कर रहे हैं जो अभी भी तेजी से मिंक फार्मिंग कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वह नीदरलैंड से के साक्ष्यों का मूल्यांकन करें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »