29 Mar 2024, 15:12:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इस देश को मिली कोरोना वायरस की एक खास दवा, लेकिन है एक शर्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2020 12:06AM | Updated Date: Jun 4 2020 12:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन की खोज के बीच एक अच्छी खबर आई है। साउथ कोरिया ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए रेमडेसिवीर के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। यह फैसला दक्षिण कोरिया के एक सरकारी पैनल ने बीते सप्ताह एंटी वायरल दवा के अन्य देशों में पॉजिटिव परिणाम मिलने के बाद लिया है। हालांकि इस दवा की दिन में केवल एक खुराक ही कोरोना मरीज को दे सकते हैं।
गिलेड साइंसेज ने सोमवार को कुछ विवरण दिया, लेकिन कहा कि पूर्ण नतीजे मेडिकल जर्नल में जल्द प्रकाशित किए जाएंगे। कोरोना वायरस के रोगियों के इलाज के लिए पॉजिटिव परिणाम देने वाली रेमडेसिवीर पहली दवा है। इस बात का ऐलान साउथ कोरिया के खाद्य और औषधि सुरक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को किया।
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेमडेसिवीर से सोमवार को कोरोना के रोगियों को थोड़ा लाभ मिला है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले महीने संयुक्त राज्य सरकार के एक अध्ययन के परिणामों का हवाला देते हुए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। अध्ययन के मुताबिक, इस दवा से अस्पताल में भर्ती होने की अवधि 31% या लगभग चार दिन तक रहती है। जापानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी दवा के उपयोग को मंजूरी दी है।
 
दिशानिर्देशों के तहत, डॉक्टर दिन में केवल एक बार रेमडेसिवीर की एक खुराक कोरोना मरीज को दे सकते हैं। जिसमें मध्यम लक्षणों वाले कोरोना रोगियों के लिए पांच खुराक और गंभीर लक्षणों वाले रोगियों के लिए 10 खुराक शामिल है। आपको बता दें कि साउथ कोरिया में कोरोना के अबतक कुल 11,590 केस दर्ज किये गए हैं। जिसमें से 10,467 मरीज ठीक हो गए हैं और मृतकों की संख्या 273 है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »