25 Apr 2024, 15:01:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आज 1 जून से इन बैंकों की ब्याज दरों में हो रहा बदलाव, जानिए आपकी जेब पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2020 12:55PM | Updated Date: Jun 1 2020 12:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। आज से देशभर में कई तरह के नियमों में बदलाव हो रहा है जो आपकी जिंदगी पर सीधा असर डालेंगे। 1 जून से ही लागू हो रहा है। इस नियम के अनुसार, Bank Of India और Union Bank of India में ब्याज दरों की कटौती की गई है। इसका सीधा असर आपकी बचत पर होने वाला है। यूनियन बैंक ऑप इंडिया ने अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट (EBLR) में 40 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इसके बाद अब यह 6.80 प्रतिशत हो गया है। बैंक ने यह कदम रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में किए गए बदलाव के बाद की है। बैंक ऑफ इंडिया ने भी इसी तरह MCLR में 0.25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है जो 1 जून से लागू हो रही है।
 
इसके बाद Home Loan और Car Loan वाले ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर लोन मिल सकेगा। साथ ही जिन लोगों ने पहले से लोन ले रखा है उन्हें भी इसका फायदा मिल सकेगा। इस कटौती के बाद ब्याज दरें घटकर 7.70 प्रतिशत रह जाएगी। अब तक यह 7.95 प्रतिशत थी। इतना ही नहीं बैंक ने रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दरें घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दी है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान रिजर्व बैंक ने बैंकों और आम आदमी को राहत देने वाले कई कदम उठाए हैं इसका फायदा बैंकों और आम आदमी को भी मिल रही है। रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती के कारण ब्याज दरों में भी कमी आई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »