28 Mar 2024, 21:49:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

इस बैंक में घर बैठे खोल सकते हैं अकाउंट, बचत खाते पर मिलेगा 7 फीसदी ब्याज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2020 12:44PM | Updated Date: May 31 2020 12:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने घर बैठे बैंक में खाता खुलवाने की सुविधा शुरू की है। इस प्रॉसेस में बायोमीट्रक वेरिफिकेशन की कोई जरूरत नहीं होती। खाता खोलने के लिए बैंक में वीडियो केवाईसी की प्रक्रिया अपनाई जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी में वीडियो केवाईसी प्रक्रिया को मंजूरी दी थी। अकाउंट खोलने की यह प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस है।

कोरोना संकट में है काफी सुविधाजनक : कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बैंक अकाउंट खुलवाने का यह तरीका काफी सुविधाजनक है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के रिटेल लायबिलिटीज प्रमुख अमित कुमार का कहना है कि अब घर बैठे आसानी से ऑनलाइन खाता खोला जा सकता है। वीडियो केवाईसी के जरिए खाता खुलवाना बहुत आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि अब ज्यादा बैंक इसी प्रक्रिया को अपना रहे हैं।

7 फीसदी ब्याज दे रहा है बैंक : खास बात यह है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बचत खाता खुलवाने पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है। यह दूसरे बैंकों के मुकाबले ज्यादा है। आम तौर पर बैंक बचत खाते पर 3 से 4 फीसदी ब्याज देते हैं। कोरोना महामारी की वजह से दूसरे क्षेत्रों के साथ ही बैंकिंग सेक्टर में भी कई तरह के बदलाव आ रहे हैं। कस्टमर भी अब डिजिटल और मोबाइल बैंकिंग को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। ज्यादातर बैंकों के प्रबंधकों और आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि आज के समय में बैंकों के साथ ही कस्टमर भी डिजिटल और मोबाइल बैंकिंग को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। आने वाले दिनों में यह ट्रेंड और भी बढ़ता जाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »