25 Apr 2024, 19:27:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोरोना से डरें नहीं, जागरूकता से लड़ाई लड़े : श्याम लाल पूनिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 28 2020 6:02PM | Updated Date: May 28 2020 6:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने गुरुवार को कहा कि वैश्विम महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से डरें नहीं बल्कि जागरूकता से लड़ाई लड़े। प्रशासन की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं मगर लोगों को भी इसमें सहयोग करना होगा। 
 
पूनिया ने आज यहां लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कांफ्रेस हाल में संवादाताओं को संबोधित करते हुए यह कहा। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक कोरोना के 175 मामले सामने आए हैं। इनमें से 127 मरीज ठीक हो गए है। ऐसे में डर की कोई बात नहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा के इस दौर में हमारे सामने प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने की भी एक चुनौती थी। अब हमने बेहतरीन व्यवस्था कर ट्रेनों और बसों के माध्यम से अधिकतर श्रमिकों को उनके गृह नगर भेजने का प्रबंध कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला से करीब 80 हजार श्रमिकों ने अपने घरों पर जाने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया था। अब अधिकतर उद्योग धंधों ने काम करना शुरू कर दिया है ऐसे में ज्यादातर श्रमिकों ने जाने के लिए अब अपनी सहमति नहीं जताई है।
 
उपायुक्त ने एक निजी अस्पताल द्वारा एक नवजात बच्चे को कूड़ेदान में डालने के मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस संबंध में सोनीपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट प्राप्त होगी और मेडिकल नैतिकता के अनुसार जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
सोनीपत के गन्नौर कस्बे  में पिछले दिनों भाजपा सांसद मनोज तिवारी समेत कई लोगों द्वारा क्रिकेट खेलने और पूर्णबंदी नियमों के उल्लंघन के सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि इस मामले में एसडीएम गन्नौर द्वारा क्रिकेट एकादमी को नोटिस दे दिया गया था और अकादमी ने इसका जवाब भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हुई कार्रवाई से जल्द ही अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर उप मंडल आदेश सुरेंद्र दून और जिला जनसंपर्क अधिकारी सुरेश सरोहा आदि भी मौजूद रहे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »