28 Mar 2024, 22:45:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

खुशखबरी : पहला कोरोना वैक्सीन हुआ सफल, जल्द मिल सकता है इस वायरस से

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 5 2020 11:02AM | Updated Date: Apr 5 2020 11:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। हर दिन कोई न कोई नया मामला सामने आ ही जाता है जो इस बात को साबित करता है कि अब इस वायरस का असर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है, हर दिन कोई न कोई परिवार पूरी तरह से तवाह हो जाता है तो वहीं अब तक कोरोना की चपेट में आने से दुनियाभर में 59000 से अधिक लोगों की मौते हो चुकी है जंहा अब कोरोना वायरस (कोविड-19) से मुकाबले के लिए तैयार की जा रही एक संभावित वैक्सीन अपने पहले परीक्षण सफल पाई गई है। यह वैक्सीन इतनी मात्रा में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया की उत्पत्ति करने में खरी पाई गई, जिससे इस खतरनाक वायरस को बेअसर किया जा सकता है।
 
मिली जानकारी के अनुसार ईबायोमेडिसिन अध्ययन के अनुसार, परीक्षण में चूहे को जब पिट्सबर्ग कोरोना वायरस वैक्सीन दी गई तो इससे दो हफ्ते के अंदर वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी की उत्पत्ति शुरू हो गई अमेरिका की पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता एंड्रिया गैम्बोटो ने कहा, 'हम सटीक रुप से जानते हैं कि नए वायरस से कहां मुकाबला करना है' शोधकर्ताओं का कहना है कि यह वैक्सीन एनिमल टेस्ट में सफल पाई गई है परीक्षण के अगले चरण में यह वैक्सीन इंसानों पर आजमाई जाएगी यह परीक्षण आगामी कुछ माह में शुरू होने की उम्मीद है अगर यह सफल पाई जाती है तो बाजार में वैक्सीन के आने में एक साल से ज्यादा समय लग सकता है।
 
नई दवा में दिखी कोविड-19 से मुकाबले की उम्मीद: वहीं यह भी कहा जा रहा है कि वैज्ञानिकों को परीक्षण के दौर से गुजर रही एक नई दवा में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मुकाबले की उम्मीद की किरण दिखी है यह दवा कोशिका के स्तर पर वायरस का रास्ता रोकने में प्रभावी पाई गई है इस दवा के विकास से कोरोना का उपचार संभव हो सकता है सेल जर्नल में प्रकाशित यह अध्ययन कोविड-19 की वजह बनने वाले सार्स-कोवी-2 के अहम पहलुओं पर नई रोशनी डालता है कोशिका स्तर पर वायरस की पारस्परिक क्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिलने के साथ ही अध्ययन से यह भी पता चलता है कि वायरस किस तरह रक्त वाहिनियों और किडनी को संक्रमित करता है ।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »