29 Mar 2024, 05:39:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोरोना के खिलाफ सरकार को सहयोग दें लोग : मायावती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 3 2020 1:59PM | Updated Date: Apr 3 2020 2:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कोरोना महामारी से निपटने में लोगों से सरकार का सहयोग करने की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि पार्टी के विधायकों को महामारी से लड़ने के लिए कम से कम एक करोड़ रुपए देने चाहिए। मायावती ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जनता को सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्हेंने विश्व बैंक से मिले 100  करोड़ डालर का इस्तेमाल स्वास्थ्य सुविधायें जुटाने में इस्तेमाल करने को  कहा।
 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केन्द्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से  मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना प्रकोप को सही नियोजित तौर पर रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग  करें। बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर, खासकर यूपी के बीएसपी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रु अति जरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »