20 Apr 2024, 05:41:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

चीन में जंगल में लगी भयानक आग, 19 लोगों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 31 2020 6:11PM | Updated Date: Mar 31 2020 6:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीजिंग। दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में जंगल में आग लगने की वजह से दमकल के 18 कर्मचारियों समेत कुल 19 लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को कहा कि एक स्थानीय खेत में सोमवार को अपराह्न करीब चार बजे आग लगी जो तेज हवाओं के कारण नजदीकी पर्वतों पर तेजी से फैल गई। मारे गए लोगों में दमकल के 18 कर्मियों के अलावा एक स्थानीय खेतिहार श्रमिक था जो दमकलकर्मियों की मदद कर रहा था। हवा की दिशा में अचानक आए बदलाव से वे आग के बीच फंस गए।
 
लोगों को वहां से निकालने का काम जारी है और 300 से अधिक दमकल कर्मियों तथा 700 सैनिकों को मदद के लिए भेजा गया है। इस बीच चीन के युन्नान प्रांत में रविवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है। नानजिंग की काउंटी सरकार के अनुसार आग पर सोमवार की रात 11 बजकर 34 मिनट पर काबू पाया गया। रविवार को लगी आग 90 हेक्टेयर से अधिक भाग में फैल गई थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »