29 Mar 2024, 21:22:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

तेजस्वी पर भड़के नीतीश, बोले - ज्यादा मत बोलो, मेरे ऊपर बोलने का अधिकार...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 27 2020 11:31AM | Updated Date: Feb 27 2020 11:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटना। बिहार विधानसभा में मंगलवार को NPR, NRC और CAA जैसे मुद्दों पर विपक्ष के कार्य स्थगन प्रस्ताव की मांग पर बहस के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बिहार विधानसभा में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने भाषण दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके भाषण के बीच टोका-टाकी की। जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा, ‘ज्यादा मत बोलो, मेरे ऊपर बोलने का अधिकार तुम्हारे पिताजी को है। मामला इतना बढ़ गया कि RJD और BJP विधायकों में हाथापाई हो गई। विधानसभा में NRC और NPR को लेकर बहस चल रही थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे ‘काला कानून’ बताया जिसके बाद भाजपा के मंत्री नंदकिशोर यादव भड़क गए। इसके बाद RJD और BJP विधायकों में हाथापाई हो गई।
 
सदन के बाहर तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा कि उनके तथा अन्य सदस्यों के कार्यस्थगन प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बाद वे बोल रहे थे, तभी बीजेपी के विधायक हंगामा करने लगे। तेजस्वी ने कहा, “सरकार ने एक ओर एनपीआर की अधिसूचना जारी कर दी है और दूसरी ओर मुख्यमंत्री कहते हैं कि एनपीआर 2010 के मुताबिक ही लागू होगा। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि जो एनपीआर लागू होगा वह 2010 के नियम से ही लागू होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »