29 Mar 2024, 05:38:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Facebook को मिलेगा नया नाम, जानिए- मार्क जकरबर्ग के फैसले के पिछे की वजह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 21 2021 1:49PM | Updated Date: Oct 21 2021 1:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Facebook जल्द ही नए नाम के साथ आपके सामने होगा, कंपनी को रिब्रांड करने की तैयारी चल रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग 28 अक्टूबर को कंपनी के सालाना जलसे में Facebook के नए नाम का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, मेटावर्स पर ध्यान देने के लिए Facebook एक नए नाम के साथ कंपनी को रीब्रांड करने की तैयारी कर रहा है। Facebook यह सब सोशल मीडिया को टक्कर देने के लिए कर रहा है। जिससे Facebook सोशल मीडिया से भी आगे निकल सके।  
 
Facebook मेटावर्स को ही भविष्य मान रही है। कंपनी ने रविवार यानि 17 अक्टूबर को घोषणा की है कि वो यूरोप में अगले पांच साल में 10,000 नौकरियों की भर्ती करने की तैयारी कर रहा है। ताकी कंपनी मेटावर्स बनाने में इनकी मदद ले सके। कंपनी ने एक महीने पहले यह भी घोषणा की थी कि AR और VR के चीफ आंद्रे बोसवर्थ को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में प्रमोट किया जाएगा। फेसबुक में पहले से ही 10,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं जो AR ग्लास जैसे कंज्यूमर हार्डवेयर बनाते हैं। इसे लेकर जकरबर्ग का मानना ​​है कि ये स्मार्टफोन की तरह पॉपुलर होगा।
 
जुलाई में, जकरबर्ग ने कहा था कि फेसबुक का भविष्य वर्चुअल मेटावर्स में है। इसमें यूजर्स अंदर रहेंगे, काम करेंगे और खेलेंगे भी। मेटावर्स पर फेसबुक ही नहीं, बल्कि दुनिया की कई बड़ी कंपनियां इन्वेस्ट कर रही हैं। सीधे शब्दों में आप इसे वर्चुअल रियलिटी की तरह समझ सकते हैं। बहरहाल, रीब्रांडिंग को लेकर जानकारी एक ऐसे समय में मिली है जब फेसबुक को कई घोटालों पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसमें एक व्हिसलब्लोअर, फ्रांसेस हॉगेन द्वारा लीक किए गए आंतरिक दस्तावेजों की एक सीरीज शामिल है। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »