24 Apr 2024, 01:35:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ड्रेगन ने LAC पर तैनात किए 100 से ज्यादा अडवांस रॉकेट लॉन्चर, कहीं युद्ध की तैयारी...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 20 2021 1:50PM | Updated Date: Oct 20 2021 1:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से LACअलग ही स्थिति बनी हुई है। सीमा से सैनिकों को हटाने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर कई दौर की बातचीत हुई है लेकिन इसके बावजूद भी दोनों देशों की सेना कई जगह आमने-सामने डटी हुई हैं। अब खबर आई है कि चीन ने भारत से जारी बातचीत के बीच सीमा पर 100 से अधिक अडवांस रॉकेट लॉन्चर की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही चीनी सेना ने एलएसी के पास 155 एमएम कैलिबर के PCL-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर (शक्तिशाली तोप) तैनात किए हैं (Indian China LAC Clash)। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में चीनी सेना से जुड़े सूत्र ने बताया है कि चीन ने भारत से लगने वाली अपनी सीमा पर 100 से अधिक अडवांस लॉन्ग रेंज रॉकेट लॉन्चर तैनात किए हैं। सूत्र ने बताया कि चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी हिमालय पर खून जमा देने वाली सर्दियों की तैयारी कर रही है।
 
यह तैनाती M777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर के साथ भारतीय सेना की तीन रेजिमेंटों की तैनाती के जवाब में की गई है। दोनों ही देश भारत-चीन सीमा पर नए हथियारों की तैनाती कर रहे हैं। चीन ने एलएसी पर PHL-03 लॉन्ग-रेंज मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर की तैनाती की है। चीनी मीडिया सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, लद्दाख के पास नए PHL-03 मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर की 10 यूनिट की तैनाती की गई है। हर एक यूनिट में क्रू के चार सदस्य हैं (India China LAC Dispute )। हर एक में 300 एमएम के 12 लॉन्चर ट्यूब हैं।
 
इसके रॉकेट 650 किलोमीटर की दूरी तक हमला कर सकते हैं। इसके 12 मीटर लंबे रॉकेट 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ते हैं। इसके अलावा चीन ने भारतीय सीमा के पास टाइप PCL-191 रॉकेट लॉन्चर की तैनाती भी की है। इन्हें चीन के AR3 सिस्टम के आधार पर विकसित किया गया है। चीन के टाइप PCL-191 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) को 1 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस की परेड के मौके पर भी प्रदर्शित किया गया था। इसकी रेंज 350 किलोमीटर बताई जाती है। यह मॉड्यूलर रॉकेट सिस्टम 370 एमएम के रॉकेट फायर कर सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी सेना ने 100 से अधिक PCL-181 ट्रक माउंटेड हॉवित्जर भी तैनात किए हैं। चीन का दावा है कि PCL-181 हॉवित्जर की फायरिंग करने की रेंज M777 से दो गुना ज्यादा है। 155 मिमी कैलिबर PCL-181 स्व-चालित होवित्जर को लद्दाख के आसपास के क्षेत्रों में तैनात किया गया है (LAC India China Border News)। चीनी मीडिया का दावा है कि इस होवित्जर का अडवांस वर्जन कुछ दिन पहले ही लद्दाख के पास तैनात किया गया है। यह होवित्जर 122 एमएम कैलिबर का है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »