20 Apr 2024, 11:47:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Koo App पर Trend हो रहा #मेंटल हेल्थ जरूरी है, राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक बजा डंका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 12 2021 6:19PM | Updated Date: Oct 12 2021 6:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मानसिक बिमारियों से आज के समय में हर दूसरा शख्स ग्रस्त है। इस बार में कोई किसी से शेयर नहीं करता है लेकिन बीमार जरूर सब होते है। इन हालातों से लड़ने के लिए वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर कू ऐप (Koo App) और फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम (Fortis National Mental Health Program), फॉर्टिस हेल्थकेयर ने एक आंदोलन शुरू किया है। मानसिक स्वास्थ्य  पर लोग खुल कर बात करते हैं। राजनीति, बॉलीवुड में इस बारे में कोई भी अपनी राय देने में हिचकता नहीं हैं। देसी माइक्रोब्लॉगिंग कू ऐप (Koo App) पर राजनीति लेकर बॉलीवुड तक के लोगों ने #मेंटल_हेल्थ_जरूरी_है हैशटैग का इस्तेमाल कर धड़ल्ले से अपनी राय और सुझाव शेयर किए।
 
'चिंता का निदान कर्म है, कर्म करते जाइए अवसाद स्वयंमेय ही आपसे दूर रहेगा. सबसे प्रेम एवं सहयोग कीजिये, स्वयं भी मुस्कुराइये और दूसरों को भी यह अमूल्य उपहार दीजिये. आनंद का विस्तार कीजिये और विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के ध्येय की प्राप्ति में योगदान दीजिये. #WorldMentalHealthDay #PrioritiseMentalHealth #मेंटल_हेल्थ_जरूरी_है '।  कोरोना के बीच मानसिक तनाव से खुद को और अपने परिजनों को दूर रखें। तनाव दूर करने के लिए राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर 080-46110007 पर कॉल करें। #MentalHealth #WorldMentalHealthDay #ShiftYourMINDset #PrioritiseMentalHealth #मेंटल_हेल्थ_जरूरी_है।
 
इनके अलावा इस मुद्दे पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव, राजस्थान के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई, पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, अन्नपूर्णा देवी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी डॉ. गुलरेज शेख समेत ने भी मेंटल हेल्थ डे पर अपने विचार लिखे हैं। इन्हीं से साथ फिल्म और खेल जगत के लोग भी कू ऐप (Koo App) पर चली रही इस मुहिम में कई खेल जगत और फिल्मी सितारों ने भी अपनी बात खुल कर सामने रखी है। क्रिकेटर इशान पोरेल समेत बॉलीवुड से डेलनाज़ ईरानी, अखिलेन्द्र मिश्र, अनिरूद्ध देव, रश्मी पित्रे और सुजैन बर्नर्ट, अभिनेत्री लारा दत्ता, क्रिकेट जगत से आकाश चोपड़ा ने अपने विचार साझा किए हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »