25 Apr 2024, 20:31:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

गरीब, OBC, ST, SC और महिलाओ का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता: शाह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2021 8:57PM | Updated Date: Sep 18 2021 8:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जबलपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि गरीब, पिछड़े, दलित और महिलाओं का विकास PM मोदी की सरकार की प्राथमिकता में है, उन्होंने जो कहा था, उसे करके दिखाया और उसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है। शाह ने अपनी CM यात्रा के दौरान आज जबलपुर में PM उज्जवला योजना -2.0 का शुभारंभ किया, जिसके अंतर्गत एक करोड़ और जÞरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे, जिनमें से आज पांच लाख महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, चूल्हा, रेग्युलेटर दिए गए। कार्यक्रम में केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी विडियो कांफ्रेंस के जरिए शामिल हुए। समारोह में MP के CM शिवराज, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। शाह ने कहा कि जब 2014 में देश में 30 साल के बाद किसी एक दल की पूर्ण बहुमत की सरकार आई और मोदी सर्वसम्मति से देश के PM चुने गए तब उन्होंने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा था कि हमारी सरकार देश के गÞरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों और बहनों के लिए है। शाह ने कहा कि जब 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता गरीब, पिछड़े, आदिवासी, दलित और महिलाएं है, तो कई लोगों ने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री बनता है वो यही कहता है। लेकिन, वर्ष 2014 से 2019 तक की पहली टर्म में मोदी ने जो कहा था वो करके दिखाया और उसे जÞमीन पर उतारने का काम किया।

उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि जब मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब कÞरीब 13 करोड़ गैस सिलिंडर देश में थे, लेकिन वो सारे अमीरों के घरों में थे, शहरों में थे। गरीब माता तो 2014 तक लकड़यिां, कंडे जलाकर, धुंआ खाकर घर का खाना पकाती थीं, जिसका धुंआ उनके फेफड़ों में जाकर उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाता था जिससे उसका जीवन काल संक्षिप्त हो जाता है। इस दर्द को देश का कोई प्रधानमंत्री नहीं समझा था क्योंकि सारे प्रधानमंत्री गरीब घर से नहीं आते थे। उन्होंने कहा कि मोदी ने गÞरीबी देखी है और उन्होंने मां के इस दर्द को बख़ूबी पहचाना और वहीं से उज्जवला योजना की शुरूआत हुई। उज्जवला योजना की शुरूआत के कुछ ही सालों में देखते-देखते लगभग नौ करोड़ घरों में गैस सिलिंडर पहुंच गए और जिन घरों में बच्चे, बूढ़े, माताएं धुंए से बीमार होते थे, वो घर धुंआरहित हो गए। शाह ने कहा कि मोदी यहीं नहीं रूके और दोबारा उन्हें माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिला और 2019 में फिर से अधिक सीटों के साथ प्रधानमंत्री बने और उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ माताएं ऐसी हैं, जिन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिल सके हैं और ऐसी एक करोड़ माताओं-बहनों को गैस सिलिंडर देने का काम उज्जवला-2.0 के तहत प्रधानमंत्री ने किया है।
 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 74 लाख लोगों को गैस सिलिंडर मिला था, 17 लाख और लोगों को गैस सिलेंडर मिलेगा, जिनमें से पांच लाख माताओं-बहनों को आज गैस सिलिंडर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गÞरीबों को रूपए देने से वोट बटोरे जा सकते हैं, लेकिन गÞरीब कल्याण नहीं हो सकता, गÞरीबों के जीवनस्तर को ऊपर नहीं लाया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी नीतियां बनाईं, जिनसे गरीब का जीवनस्तर ऊपर आए। सिर्फ उज्जवला योजना में गैस के सिलिंडर नहीं दिए, देश में 60 करोड़ लोग ऐसे थे, जिनके घर में एक भी बैंक अकाउंट नहीं था। जन-धन योजना के तहत हर घर में एक बैंक अकाउंट पहुंचाया और सरकार की हर योजना की राशि आज हर महिला के बैंक अकाउंट में सीधी ट्रांसफÞर हो रही है, बीच में कोई बिचौलिया नहीं है। ये काम, ये सशक्तिकरण मोदी ने किया है।
 
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज हर घर में बिजली पहुंचाने की बात हो रही है, लेकिन देश में 20 हजार गाँव ऐसे थे जिनमें बिजली का खंभा भी नहीं लगा था, ऐसे में सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री ने अपने हाथ में लिया और घर-घर में बिजली पहुंचाने की शुरुआत हुई। मोदी ने हर व्यक्ति को 2022 तक घर देने का लक्ष्य रखा, हर घर में शौचालय हो, बेटियां, माताएं सम्मान के साथ जिएं, इसकी व्यवस्था मोदी की सरकार ने की। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अच्छे से अच्छे अस्पताल में आज सभी व्यक्ति 5 लाख रूपए तक अपना इलाज करा सकते हैं और अब हर घर में पीने का पानी पहुंचाने की शुरुआत भी की है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल की पहली और दूसरी लहर में लगभग 7-8 महीने तक हर गरीब को मुफ्त अनाज देने का काम देश के PM ने किया। उन्होंने कहा कि देश के PM ने सिर्फ गरीब कल्याण के वादे नहीं किए बल्कि गरीब कल्याण करके दिखाया और उसे नीचे तक पहुंचाने का काम किया है। शाह ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आजादी के बाद 70 साल तक गरीबी उन्मूलन का वादा किया, लेकिन गरीबी वहीं की वहीं रही। योजना के नाम पर दिखावे के रूप में कुछ धन मिल जाये, 50-100 लोगों को घर मिल जाये, इस प्रकार की व्यवस्था करके वर्षों तक गरीबों के साथ छल करने का काम विपक्षी पार्टियों और उनके सहयोगियों ने किया।
 
उन्होंने कहा कि MP सरकार गरीब कल्याण के काम में लगी है, लेकिन जब थोड़े समय के लिए यहां दूसरी सरकार आई, तो उन्होंने पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई 17 योजनाओं को बंद कर दिया। लेकिन, जब फिर हमारी सरकार बनी तो 17 की 17 योजनाओं को फिर से शुरू करने का कार्य किया गया और यही बताता है कि हमारी पार्टी की प्राथमिकता क्या है और विपक्षी पार्टियों की प्राथमिकता क्या है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के अंत्योदय के रास्ते पर चल रही है और मोदी का लक्ष्य 130 करोड़ लोगों का सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी विकास करना है और विकास ऐसा जो हर परिवार को छू ले और हर परिवार को समाहित कर ले और यह लक्ष्य बहुत जल्द ही सिद्ध होने वाला है।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »