16 Apr 2024, 18:50:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

दुश्मन की हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है सेना: लेफ्टिनेंट जनरल दास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2021 8:08PM | Updated Date: Sep 18 2021 8:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जम्मू। चेन्नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास ने शनिवार को कहा कि सेना देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से मिलने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जम्मू कश्मीर लाइन इन्फैन्ट्री (जेएकेएलआई) रेजीमेंट से जुड़े लेफ्टिनेंट जनरल दास ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति बेहतर हो रही है और सेना तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

दास यहां दनसाई में 40 सप्ताह के सफल प्रशिक्षण के बाद १२६वें बैच के 460 नये भर्ती जवानों की पहली सत्यापन परेड से इतर मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना चुनौतियों से वाकिफ है और देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम के बाद जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिये जाने की जरूरत के सवाल पर अधिकारी ने कहा, च्च्हमारा प्रशिक्षण बहुत समकालीन है क्योंकि इसमें सभी प्रतिकूल परिस्थितियों और अनदेखी स्थितियों से निपटने के बारे में सिखाया जाता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »