29 Mar 2024, 12:46:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

IPL की दो नई टीमों से 17 अक्टूबर को उठेगा पर्दा, ये शहर हैं दावेदार, खरीदारों में ये लोग बड़े दावेदार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 15 2021 12:26AM | Updated Date: Sep 15 2021 12:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। IPL में 2022 के सीजन से दो नई टीमें आने वाली है। इसके लिए BCCI ने तैयारी शुरू कर ली है। पिछले दिनों में बोर्ड ने टीमों के टेंडर की जानकारी दी थी। अब सामने आया है कि 17 अक्टूबर को दो नई टीमों के लिए बोली लगाई जाएगी। बीसीसीआई इसके लिए बंद लिफाफे में बोली आमंत्रित करेगा। बोर्ड 17 अक्टूबर को बोली की तैयारी में है। इसके लिए बंद लिफाफे में बोलियां मांगी जाएंगी। BCCI ने 31 अगस्त को आईपीएल टीमों के लिए टेंडर मंगाए थे। इसमें कहा गया था कि 5 अक्टूबर तक टेंडर के कागज खरीदे जा सकते हैं। दो नई टीमों को खरीदने वालों के कुछ नाम भी सामने आए हैं।
 
BCCI ने टेंडर मंगाते हुए कहा था, 'आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने IPL में 02 नई टीमों को लाने के प्रस्ताव के तहत इनके मालिकाना हक और इन्हें चलाने के लिए आवेदन मंगाए जाते हैं। ये टीमें टेंडर प्रक्रिया के जरिए तय होंगी। कोई भी जो टीम खरीदना चाहता है उसे इन्विटेशन टू टेंडर (ITT) खरीदना होगा। हालांकि जो ITT में तय की योग्यताओं को पूरा करते हैं और बाकी नियम व शर्तों पर खरे उतरते हैं वे ही बोली के लिए योग्य होंगे। यह साफ किया जाता है कि सिर्फ ITT खरीदने भर से ही कोई बोली के काबिल नहीं होगा।'
 
IPL अभी आठ टीमों के बीच खेला जाता है लेकिन अगले साल से इसमें 10 टीमें खेलेंगी।आईपीएल के वित्तीय पक्ष को देखने वाले सूत्र ने बताया कि यदि बोली प्रक्रिया योजना के अनुसार आगे बढ़ी तो बीसीसीआई को कम से कम 5000 करोड़ रुपये का लाभ होगा क्योंकि कई कंपनियां बोली प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखा रही हैं। पता चला है कि सालाना 3000 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। नई टीमों के जो आधार स्थल होंगे उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे शामिल हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है। दो नई टीमों के लिए अडाणी ग्रुप, आरपीजी संजीव गोयनका ग्रुप, फार्मा कंपनी टोरेंट और एक मशहूर बैंकर का नाम चल रहा है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »