25 Apr 2024, 17:04:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भाजपा छोड़ने के बाद बाबुल सुप्रियो का बयान आया सामने, कहा- पद के बिना भी राजनीति संभव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2021 9:02PM | Updated Date: Aug 2 2021 9:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने पार्टी छोड़ने के बाद सोमवार को मीडिया से बातचीत में एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि असनसोल में मैं सांवैधानिक दायरे में रहते हुए काम करता रहुंगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुप्रियो ने अपने बयान में आगे कहा कि- पद (सांवैधानिक) के बिना भी राजनीति की जा सकती है, और मैं खुद को इससे अलग करता हूं। मैं किसी और पार्टी से नहीं जुड़ुंगा। मैं दिल्ली का सांसद बंग्ला खाली कर दुंगा और मेरी सुरक्षा में लगे जवानों को भी जल्द ही उनकी ड्यूटी से मुक्त कर दुंगा।

गौरतलब है कि सुप्रियो ने बीते शनिवार को सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने 1 माह के भीतर ही सांसद के पद से इस्तीफा देने की भी बात कही थी। ध्यान देने वाली बात है कि बाबुल सुप्रियो फिलहाल पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से सांसद हैं। ये इस सीट पर दोबारा इलेक्शन जीतकर सांसद बने थे।

बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया में अलविदा लिखते हुए कहा कि- 'मैंने सब कुछ सुना- पिता,मां, पत्नी, बेटी, एक-दो प्यारे दोस्त.. सबकी राय के बाद ऐसा महसूस हुआ कि मुझे अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। हां, लेकिन ये भी साफ कर दूं कि, मैं किसी और पार्टी में नहीं जा रहा हूं- #TMC, #कांग्रेस, #CPIM, कहीं नहीं। मुझे किसी दूसरी पार्टी के नेताओं ने फोन भी नहीं किया है।

'कुछ देर रुके.. कुछ मन में रखा, कुछ तोड़ा.. कहीं अपने काम में तुम्हें खुश किया, कहीं निराश किया। आप आंकलन नहीं करेंगे। मन में आने वाले तमाम सवालों के जवाब देने के बाद कहता हूं.. अपनी तरह कहता हूं.. अब चलता हूं'

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »