29 Mar 2024, 12:28:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

संसद के बाहर सदन चलाने की तैयारी में विपक्ष, राहुल गांधी ने कल सबको चाय पर बुलाया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2021 2:36PM | Updated Date: Aug 2 2021 3:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा पेगासस जासूसी कांड, किसानों की समस्या, महंगाई के मुद्दे पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आज फिर स्थगित करनी पड़ी। एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे सदन के समवेत होने पर तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, वामदल, शिरोमणि अकाली दल आदि सदन के बीचोंबीच आ गये और नारे बाजी करने लगे। पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये और सदस्यों ने शांत रहने एवं स्थान पर जाने की अपील की लेकिन सदस्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उधऱ, सूत्रों के मुताबिक खबर ये सामने आ रही है कि विपक्ष संसद के बाहर समानांतर संसद सत्र चलाने के मूड में है।
 
विपक्ष से जुड़े सूत्रों से इस तरह के प्रस्ताव की जानकारी मिली है। सबसे अहम बात ये है कि इस प्रस्ताव पर चर्चा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से साथ मीटिंग में की जाएगी। मंगलवार सुबह 10 बजे राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष के नेताओं की मीटिंग होनी है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में ही राहुल गांधी की मौजूदगी में समानांतर संसद सत्र चलाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं को कल सुबह 9.30 बजे दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में 9:30 बजे मंगलवार को नाश्ते पर बुलाया है। यहां दोनों सदनों के विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि संसद में आगे की रणनीति और विपक्ष को एकजुट करने के लिए और राहुल गांधी ने ये पहल की है। संसद में आज कांग्रेस नेता अधीररंजन चौधरी ने कार्यमंत्रणा समिति में नियम 193 के तहत चर्चा पर सहमति नहीं बनने का मामला उठाया और कहा कि सरकार बहुमत के जरिये लोकतंत्र को रौंद रही है और कार्यमंत्रणा समिति में 193 पर चर्चा के लिए सहमति नहीं बनने दे रही है। उन्होंने कहा कि हम चर्चा चाहते हैं। लेकिन शुरुआत पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा से करना चाहते हैं, तभी चौधरी का माइक बंद हो गया। रेवाल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन ने न्यायाधिकरण सुधार विधेयक 2021 में सुधार किये जाने वाले विभिन्न विधेयकों के सुस्पष्ट नाम का उल्लेख नहीं किये जाने पर नाराजगी जताई।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »