18 Apr 2024, 11:58:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

BJP ने तैयार की हेल्थ वॉलंटियर्स की 4G फौज, अब घर बैठे होगी कोरोना वायरस की जांच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2021 12:00AM | Updated Date: Aug 2 2021 12:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य स्वंयसेवकों की 4G फौज तैयार कर रही है. BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग ने टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने स्वास्थ्य स्वंयसेवकों की बड़ी फौज तैयार करनी शुरू कर दी है. देश के दो लाख गांव तक पहुचने का टारगेट है. व्यवस्था कुछ ऐसी की जा रही है कि संक्रमित व्यक्ति को कोरोना जांच के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़े.

घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट

तरूण चुग ने बताया कि बीजेपी जिन स्वास्थ्य स्वंयसेवकों (Health Volunteers) की फौज तैयार कर रही है उन्हें एक हेल्थ किट दी जाएगी, जिसमें ऑक्सीमीटर समेत तमाम मेडिकल इक्विपमेंट होंगे. उन्होंने कहा कि सबसे खास बात यह है कि एक ऐसी किट भी होगी जिससे आप घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी.

क्या है बीजेपी की 4G फौज?

देश भर में भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की एक विशेष फौज तैयार करने जा रही है. BJP ने अपने कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य स्वंयसेवक का नाम दिया है. हेल्थ स्वंयसेवकों को चार तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिनमें कोरोना से रोकथाम, अस्पतालों की स्थिति, कोरोना संक्रमण का कैसे पता करें और वैक्सीनेशन कार्यक्रम शामिल है. इसके तहत अब तक 5654 हेल्थ प्रोफेशनल, 32207 गांव, 103857 स्वास्थ्य स्वंयसेवकों की फौज तैयार हो चुकी है. एक लाख में से 78,976 स्वास्थ्य स्वंयसेवक गांव से जुड़े हैं. जबकि 21448 स्वास्थ्य स्वंयसेवक शहर से जुड़े हैं.

कौन होगा स्वास्थ्य स्वंयसेवक?

तरूण चुग ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हर मंडल और देश के हर जिले से चार सदस्यों का चयन करेगी. जिन लोगों का चयन होगा उनमें एक डॉक्टर, एक महिला, एक आईटी सेल से जुड़े लोग और एक सामान्य कार्यकर्ता को जोड़ा जाएगा. इन्हें स्वास्थ्य स्वंयसेवक के नाम से जाना जाएगा. बीजेपी की ओर से स्वास्थ्य स्वंयसेवकों की बेसिक ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण से बचाएंगे स्वास्थ्य स्वंयसेवक

जिन स्वास्थ्य सेवकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उनकी जिम्मेदारी कोरोना संक्रमण के दौरान अपने इलाके में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपाय तलाशने की होगी. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति संक्रमित हो जाता है तो उसका क्या इलाज होना चाहिए और उसे कहां ले जाना चाहिए, इसको तय करने की जिम्मेदारी भी उनकी ही होगी.

स्वास्थ्य स्वंयसेवक बूथ स्तर तक जाकर लोगों को जागरुक करने की कोशिश करेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य स्वंयसेवकों को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में बताया जा रहा है. इसके साथ ही आयुर्वेद और देसी इलाज के सहारे कैसै बीमारी के प्रकोप को कम किया जाए यह हेल्थ स्वंयसेवकों के द्वारा बताया जाएगा.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »