20 Apr 2024, 08:54:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

केरल में बढ़ रहा कोरोना का कहर! राज्य में लगातार 5वें दिन 20 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2021 5:20PM | Updated Date: Aug 1 2021 5:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तिरुअंनतपुरम। केरल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। लगातार चौथे दिन यानी शुक्रवार (30 जुलाई) को 20 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसे लेकर पूरे राज्य में सख्त वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। सरकार ने लोगों को हिदायत देते हुए ये फैसला किया कि आज यानी 31 जुलाई से प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाया है जो  सोमवार, 2 अगस्त की सुबह तक जारी रहेगा। माना जा रहा है कि वीकेंड लॉकडाउन के इस फैसले से राज्य में कोरोना के संक्रमण की चेन टूटेगी। 
 
बता दें कि पिछले साल कोरोना की पहली लहर में वायरस से सबसे बेहतरीन तरीके से निपटने के लिए केरल का नाम दुनियाभर में छा गया था। लेकिन वहीं, कोरोना की दूसरी लहर में यह राज्य इस महामारी से निपटने के लिए जूझ रहा है। इस वक्त राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं।  पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में 20,772 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में शुक्रवार रात तक कुल संक्रमितों की संख्या 33,70,137 हो गई, तो वहीं, 116 लोगों की मौत हो गई जिससे अबतक राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 16,701 पहुंच गया है। 
 
केरल में लगाया गया वीकेंड लॉकडाउन, जारी की गई नई गाइडलाइन
गौरतलब है कि केरल में टीकाकरण अभियान मेंतेजी के बावजूद कोरोना से पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.61 फीसदी हो गयी है। कोरोना से बढ़ते खतरे को देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में सख्त वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसके तहत केरल में 31 जुलाई और एक अगस्त को सख्त लॉकडाउन लगाया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण की कड़ी टूटने की उम्मीद लगाई जा रही है।

 

 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »