20 Apr 2024, 06:04:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बड़ा हादसा टला: शीशे में दरार के कारण Air India Express विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2021 4:59PM | Updated Date: Jul 31 2021 5:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तिरुवनंतपुरम। सऊदी अरब के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के शीशे में दरार पता चलने पर उसे शनिवार को आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि सुबह सात बजकर 52 मिनट पर उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर ही पायलट ने शीशे में दरार देखने पर वापस तिरुवनंतपुरम लौटने का फैसला किया। इसके बाद आठ बजकर 50 मिनट पर आपात स्थिति में विमान हवाईअड्डे पर उतरा। कोविड-19 पाबंदी के कारण कुछ गंतव्यों तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पाबंदी के कारण विमान में कोई यात्री नहीं था और यह माल ढुलाई में लगा था। उन्होंने बताया कि विमान में चालक दल के आठ सदस्य थे।
 
तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे के निदेशक सी वी रवींद्रन ने बताया कि पायलट समेत चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यदि उड़ान पूर्व जांच में दरार का पता चला होता तो विमान ने उड़ान नहीं भरी होती और इसलिए उड़ान के दौरान ही दरार आयी होगी। उन्होंने कहा कि इस विमान को 'वंदे भारत मिशन' के तहत भारतीय यात्रियों के साथ सऊदी अरब के दममान से वापस आना था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »