29 Mar 2024, 07:33:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोरोना की दूसरी लहर का कहर हुआ कम! महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली समेत जानिए इन राज्यों का अपडेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2021 5:15AM | Updated Date: Jun 10 2021 5:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देश में कोरोना केसों में लगातार कमी आ रही है. दूसरे दिन एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में देश में 92,596 नए कोरोना मरीज मिले और 2,219 मरीजों की मौत हुई. इस दौरान 1 लाख 62 हजार 664 मरीज ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना केसों में कमी देखी जा रही है.

महाराष्ट्र में में पिछले 24 घंटे में 10,989 नए कोरोना केस सामने आए. इस दौरान 16,379 लोग डिस्चार्ज हुए और 261 लोगों की जान चली गई. महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले 1,61,864 हैं और कुल मामले 58,63,880 हैं. जबकि कोरोना से अबतक 1,01,833 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 55,97,304 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. अकेले मुंबई में पिछले 24 घंटे में 788 नए केस मिले और 27 मौतें दर्ज़ की गईं. यहां सक्रिय मामले 15,947 हैं.

दिल्‍ली में कोरोना महामारी का कहर थमता नजर आ रहा है. यहां नए केसों की संख्‍या अब काफी कम हो गई है. साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 337 नए मामले सामने आए. इस दौरान कोरोना के चलते 36 लोगों को जान गंवानी पड़ी. दिल्‍ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.31 फीसदी हो गई है. 11 मार्च को भी ये दर 0.31 फीसदी थी. वहीं रिकवरी दर बढ़कर 97.95 फीसदी हो गई है.

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 709 नए मामले सामने आए और 1,706 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 98% हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2,89,809 सैंपल्स की जांच की गई और अब तक कुल 5,21,98,161 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.

बिहार में कोरोना के मामले मामले लगातार कम हो रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 589 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के 13 जिलों में 10 से भी कम केस दर्ज किये गए हैं. वहीं 21 जिलों में 11 से 42 के बीच केस दर्ज किये गए हैं.

राजस्थान में कोरोना के 520 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण से 30 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के चलते कुल 8749 लोगों की मौत हो चुकी है.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 453 नए मामले सामने आए, वहीं पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 36 और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मध्य प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 8441 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 24 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है. अबतक 18-44 आयु वर्ग के 3.42 करोड़ लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. आज यानी कि बुधवार को 31 लाख और लोगों को शाम 7 बजे तक वैक्सीन लगाई है.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »