29 Mar 2024, 10:36:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

द यूपीएस फाउंडेशन देगा भारत को 10 लाख डॉलर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 6 2021 6:12PM | Updated Date: May 6 2021 6:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली।  द यूपीएस फाउंडेशन ने भारत में  कोविड-19  महामारी से लड़ने के लिए 10 लाख डॉलर की मदद देने की घोषणा की है। कंपनी ने आज कहा कि यह मदद इमरजेंसी फडिंग, इन-काईंड परिवहन के आवागमन और तकनीकी विशेषज्ञता के रूप में दी जाएगी, ताकि आपात राहत एवं रणनीतिक सहयोग पहुंचाया जा सके।
 
द यूपीएस  यूनिसेफ, केयर, द साल्वेशन आर्मी, द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एवं रेड क्रेसेंट सोसायटीज, एमएपी, मेडशेयर, रोटरी क्लब, यूएस चैंबर फाउंडेशन आदि सहित अनेक सामरिक साझेदारों के साथ समन्वय में काम कर रहा है ताकि भारत में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स, वैंटिलेटर्स, नेबुलाईजर्स, रेस्पिरेटरी सप्लाई, पीपीई, कोविड-19 टेस्ट किट्स तथा एंटीवायरल मेडिकेशन सहित महत्वपूर्ण मेडिकल सप्लाई की व्यवस्था हो सके।
 
द यूपीएस  फाउंडेशन द साल्वेशन आर्मी और केयर को इमरजेंसी फडिंग भी दे रहा है। केयर भारत में स्वास्थ्य व्यवस्था में बिहार राज्य का सहयोग कर रहा है। इस सहयोग के तहत दो अस्थायी कोविड-19 केयर सेंटर शुरू किया जाना शामिल है तथा पाँच इंटेंसिव केयर सेंटर्स शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा साल्वेशन आर्मी के डॉलर्स से अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेशन सुविधाओं के लिए फंड मिलेगा ताकि सबसे गंभीर मामलों के इलाज के लिए उनकी क्षमता बढ़ाई जा सके।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »