20 Apr 2024, 03:29:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सरकार ढ़ाचागत विकास को प्राथमिकता दे रही है: गडकरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 1 2021 4:28PM | Updated Date: May 1 2021 4:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उनकी सरकार ढ़ांचागत विकास को प्राथमिकता दे रही है और अगले दो वर्ष में सड़क निर्माण से जुड़े कार्यों पर 15 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। गडकरी ने शनिवार को  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भारत-अमेरिका भागीदारी विजन शिखर बैठक को संबोधित करते हुए विश्वास उम्मीद जताई कि उनका मंत्रालय चालू वित्त वर्ष के दौरान 40 किलोमीटर प्रतिदिन राजमार्ग निर्माण के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। उनका कहना था कि सरकार सड़क निर्माण क्षेत्र में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई की अनुमति दे रही है।
 
उन्होंने कहा कि देश में वर्ष 2019 से 2025 के लिए नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन एनआईपी जैसी अपनी तरह की पहली योजना बनाई है जिसके जरिए नागरिकों को विश्व स्तर की ढांचागत सुविधा प्रदान कर उनके जीवन में गुणात्मक सुधार लाना है। एनआईपी के तहत 7,300 से अधिक परियोजनाएं कार्यान्वित की जानी हैं और 2025 तक इन परियोजनओं को पूरा करने में 111 लाख करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। गडकरी ने कहा कि एनआईपी का उद्देश्य परियोजना की तैयारी में सुधार करना है और राजमार्ग, रेलवे, बंदरगाहों, हवाई अड्डों, मोबिलिटी, ऊर्जा और कृषि और ग्रामीण उद्योग जैसे बुनियादी ढांचे में निवेश को आकर्षित करना है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »