18 Apr 2024, 23:05:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

SBI ने जारी किया अलर्ट, मोबाइल में सेव की ये जानकारी तो खाता होगा खाली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2021 4:16PM | Updated Date: Apr 19 2021 4:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करीब 45 करोड़ ग्राहकों को सावधान किया है। ऑनलाइन बैंकिंग से सुविधाएं जरूर बेहतर हुई हों, लेकिन इसने खाताधारकों के लिए नई मुश्किलें भी खड़ी की हैं। देश में तेजी से बढ़ते डिजिटल फ्रॉड को लेकर बैंक्स और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भी समय समय पर अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी करते रहते हैं। 
 
बढ़ते बैंकिंग फ्रॉड पर SBI ने किया सावधान
SBI ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को तेजी से बढ़ते बैंकिंग फ्रॉड को लेकर सावधान किया है। आजकल बैंकिंग सुविधाएं ऐप के जरिए मोबाइल से ही हो रही हैं, लेकिन अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां मोबाइल में सेव करके रखते हैं तो आपके लिए खतरे की घंटी है।
 
SBI ने जारी किया अलर्ट 
SBI की ओर से कहा गया है कि देशभर में तेजी से बढ़ते फ्रॉड के मामलों से सावधान रहने की जरूरत है। आपको कभी भी अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी को मोबाइल में सेव करके नहीं रखना चाहिए। SBI ने आगाह किया है कि अगर आपने अपना बैंकिंग PIN, डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड की जानकारी और उसके पासवर्ड, CVV वगैरह मोबाइल में सेव करके रखते हैं ताकि उसका इस्तेमाल आसानी से कर सकें तो ये आपकी बहुत बड़ी भूल है, ऐसा कतई न करें।
 
इन सभी जानकारियों को अपने मोबाइल से तुरंत डिलीट कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे को ऑनलाइन फ्रॉड की आशंका है। SBI ने कहा है कि ग्राहक ऐसी गलती बिल्कुल न करें, जिससे उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाए। कभी भी अपने बैंक अकाउंट और ऑनलाइन बैंकिग की जानकारी को फोन में सेव करके न रखें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »