24 Apr 2024, 03:17:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

उद्योग श्रेष्ठ गुणवत्ता युक्त वस्तुओं का करें निर्माण : PM मोदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 6 2021 12:28AM | Updated Date: Mar 6 2021 12:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्योगों से देश और दुनिया के लिए श्रेष्ठ गुणवत्ता युक्त वस्तुओं के निर्माण की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत जिस तरह से मानवता की सेवा कर रहा है, उससे वह पूरी दुनिया में एक बड़ा ब्रांड बन गया है। मोदी ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के बारे में आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की विश्वसनीयता और भारत की पहचान लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है।

भारत का ब्रांड भी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पूरी दुनिया में हमारी दवाओं, हमारे चिकित्सा पेशेवरों और हमारे चिकित्सा उपकरणों के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने फार्मा क्षेत्र से इस विश्वास का सम्मान करने और इसका लाभ उठाने के लिए दीर्घकालिक रणनीति बनाने के लिए काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विनिर्माण को प्रोत्साहित देने के लिए पिछले वर्ष पीएलआई योजना शुरू की गई थी। 

महामारी के दौरान भी इस क्षेत्र ने पिछले साल 35000 करोड़ रुपये मूल्य के सामान का निर्माण किया और इसमें लगभग 1300 करोड़ रुपये का नया निवेश हुआ और इस क्षेत्र में हजारों नए रोजगार जुटाए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएलआई योजना देश के प्रत्येक क्षेत्र में प्रमुख इकाइयों के सृजन द्वारा देश के एमएसएमई ईकोसिस्टम के लिए बड़ा प्रभाव डालेगी जिसके लिए पूरी मूल्य श्रृंखला में नये आपूर्तिकर्ता आधार की जरूरत होगी। 

उन्होंने उद्योग से पीएलआई योजना में शामिल होने और इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने उद्योग जगत से तेजी से बदलते हुए विश्व की जरूरतों के अनुसार नवाचार करने, अनुसंधान और विकास में भागीदारी बढ़ाने, जनशक्ति कौशल को उन्नत करने एवं नयी प्रौद्योगिकी का उपयोग करने का आग्रह किया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »