20 Apr 2024, 21:44:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ब्लॉक स्तर पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र, लोगों को सस्ती मिलेगी दवाएं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 12 2021 11:40AM | Updated Date: Feb 12 2021 11:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सरकार देश में ब्लॉक स्तर पर जन औषधि केन्द्र स्थापित करने का प्रयास कर रही है ताकि लोगों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध हो सके। रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब तक देश के 734 जिलों में 7326 जन औषधि केन्द्र खोले गये हैं जहां 700 गुणवत्तापूर्ण दवाएं और 144 उपकरण बाजार से काफी कम कीमत पर मिलते हैं । उन्होंने कहा कि गरीबों को ध्यान में रखकर यह योजना बनायी गयी है और रोजाना लगभग 25 लाख लोग इसका लाभ उठा रहे हैं । सरकार ब्लॉक स्तर पर ऐसे केन्द्र खोलने के प्रयास में जुटी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को लोगों को जेनेरिक दवाएं लिखने की सलाह दी गयी है और यह शुरू भी हो गया है ।  सभी केन्द्रों पर अधिक से अधिक दवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »