28 Mar 2024, 22:43:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ब्लिट्जपोकर ने पेश किया भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन इवेंट द IOPC

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 21 2021 9:56PM | Updated Date: Jan 21 2021 9:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ब्लिट्जपोकर ने इंडियन पोकर ऑनलाइन चैंपियनशिप (आइओपीसी) लॉन्च की है और इस साल आईओपीसी के विजेताओं को गारंटी के साथ 28 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसने इसे भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन पोकर इवेंट बना दिया है। इस टूर्नामेंट की आधिकारिक रूप से शुरुआत 14 जनवरी को हुई। इस समय यह इवेंट सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिसकी समाप्ति 31 जनवरी 2021 को 3.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि वाले वाले टूर्नामेंट के मेन इवेंट ‘‘आईओपीसी ऑफ द क्राउन’’ के साथ होगी। भारत में धमाकेदार अंदाज में पहले ही तेजी से बढ़ रहे गेहिंमग मार्केट में  ब्लिट्जपोकर ने पोकर कम्युनिटी के बीच अपने पांव मजबूती से जमा लिए हैं। 
 
ब्लिट्जपोकर के अनोखे टूर्नामेंट और प्रतियोगिताओं के कारण पोकर के शौकीनों ने इसे पूरे दिल से स्­वीकार किया है। भारत में ब्लिट्जपोकर का यह नया इवेंट इ इंडियन पोकर ऑनलाइन चैंपियनशिप (आईओपीसी) आज की तारीख तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन इवेंट बनने के लिए तैयार है। ब्लिट्जपोकर मैनेजमेंट का कहना है, ‘‘हम भारतीय पोकर कम्युनिटी के सहयोग के लिए उन्हें बधाई देते हैं, जिनकी वजह से वर्ष 2020 को हम शानदार ढंग से अलविदा कह पाए और नई आशा के साथ 2021 में प्रवेश किया।
 
हमने अपनी पहल में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़यिों की भागीदारी के चलते पोकर कम्युनिटी में खासा उत्साह देखा है। नए साल को धमाकेदार अंदाज में शुरू करते हुए हमें भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन पोकर टूर्नामेंट, द इंडियन ऑनलाइन पोकर चैंपियनशिप 2021 (आईओपसी) की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है। यह पोकर खिलाड़यिों को वह रोमांचक पल देती है, जिसकी हरेक ऑनलाइन पोकर खिलाड़ी को तलाश रहती है। आईओपीसी से भारतीय समुदाय में हमारे विश्वास की झलक मिलती है।’’  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »