24 Apr 2024, 15:21:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कुम्भ मेले के कार्य समय पर पूर्ण किये जायें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 3 2020 7:57PM | Updated Date: Dec 3 2020 7:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मेला नियंत्रण कक्ष, हरिद्वार में स्वच्छ, सुरक्षित, हरित और भव्य, दिव्य हरिद्वार महाकुम्भ 2021 के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुम्भ के कार्य हर हाल में समय पर पूर्णं कर लिये जाएं, यदि आवश्यकता पड़े तो कार्य में श्रमिकों की संख्या बढाई जाए और पाली की संख्या भी बढ़ा ली जाए। त्रिवेन्द्र ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को निर्देश दिया कि कुम्भ क्षेत्र के मठ, मन्दिर, आश्रम, धर्मशाल, अखाड़ा और पेशवाई मार्ग को दुरुस्त किया जाए। साथ ही मंशा देवी और चण्डी देवी मार्ग का सुदढ़ीकरण किया जाए।
 
कुम्भ क्षेत्र के साज-सज्जा और सौंदर्यीकरण के कार्य कुम्भ श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा। उन्होंने कहा कि कुम्भ कार्याें में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाएं रखने को गम्भीरता से लेने को कहा गया तथा कुम्भ के बाद और कुम्भ के दौरान किसी प्रकार के प्रश्न चिह्न उठने की सम्भावना को समाप्त करें। मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेले की बैठक के उपरांत यूपीसीएल के 33/11 के.वी. उपसंस्थान जगजीतपुर-ललतारौ का लोकार्पण किया। कुम्भ मेला-2021 के अन्तर्गत हरिद्वार क्षेत्र में अस्थायी सैक्टरों एवं पार्किंग में कुम्भ की विद्युत मांग को देखते हुए तथा वर्तमान उपसंस्थानों का बेहतर लोड मैनेजमेंट करने के लिये दो नये उप-संस्थान ललतारों एवं जगजीतपुर में बनाये गये हैं।
 
कुम्भ मेला-2021 में प्रस्तावित कनखल, बैरागी कैम्प सेक्टरों को विद्युत आपूर्ति के लिये आवश्यक अस्थायी विद्युत नेटवर्क की विद्युत आपूर्ति करने वाले उप-संस्थानों बैरागी कैम्प एवं कनखल का लोड कम करने के लिये प्रस्तावित जगजीतपुर उप-संस्थान का निर्माण किया गया है। इससे कुम्भ मेला-2021 में प्रस्तावित रोडीवाला, बेलवाला एवं हर की पैडी सेक्टरों में आवश्यक अस्थायी विद्युत नेटवर्क को विद्युत आपूर्ति करने वाले उपसंस्थानों लालजीवाला एवं मायापुर का भार कम करने के लिये एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति होगी।
 
इस अवसर पर, नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक  आदेश चैहान, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव लोनिवि आर.के. सुधांशु, सचिव पेयजल नितेश झा, सचिव नगर विकास शैलेश बगोली, सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडेय, मेला अधिकारी दीपक रावत, आई. जी. कुम्भ संजय गुंज्याल, डीएम सी. रविशंकर, एसएसपी कुम्भ जनमेजय खण्डूरी, लोक निर्माण, पेयजल, स्वास्थ सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »