20 Apr 2024, 06:57:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कचरे से बिजली बनाने के प्लांट की आधारशिला रखी गई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 2 2020 6:13PM | Updated Date: Dec 2 2020 6:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने यहां से 40 किलोमीटर दूर बिदादी में 11.5 मेगावाट बिजली परियोजना निर्माण योजना की आधारशिला रखी। इसमें कचरे से बिजली बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने गृह कार्यालय कृष्णा से वर्चुअल तरीके से इस परियोजना की आधारशिला रखी। यह विकासशील देशों में अपनी तरह का पहला संयंत्र होगा।  .  इस परियोजना की लागत 260 करोड़ रुपये है और यह परियोजना प्रतिदिन 600 टन पृथक्कृत ठोस अपशिष्ट का उपयोग  कर  बिजली उत्पादन करेगी। यह परियोजना आईएसजीईसी हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड नोएडा को प्रदान की गई है।केपीसीएल को राज्य सरकार द्वारा डब्ल्यूटीई संयंत्र स्थापित करने के लिए अनिवार्य किया गया है। 
 
उन्होंने कहा कि इससे बीबीएमपी को प्रतिदिन 600 टन अलग-अलग ठोस कचरे का निपटान करने में मदद मिलेगी, जो राज्य की राजधानी के वैज्ञानिक मिश्रित कचरे का महज 25 प्रतिशत होगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना बीबीएमपी और केपीसीएल द्वारा संयुक्त रूप से वित्तपोषित है, जिसमें पूंजी का बराबर योगदान है। बीबीसीएल के लिए केपीसीएल बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय बोझ के प्लांट चलाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »