29 Mar 2024, 00:09:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बांग्‍लादेश में कोरोना संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 6215 हुआ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 17 2020 12:09AM | Updated Date: Nov 17 2020 12:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ढाका। बांग्‍लादेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 21 और मरीजों की मौत होने से सोमवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6,215 तक पहुंच गया। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के 2139 और नए मरीज पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,34,472 हो गयी। स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशालय ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 15,768 नमूनों को परीक्षण किया गया और जिसमें से 2139 नमूने पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा 1604 मरीज कोरोना से ठीक हो गए जिससे इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 3,51,146 हो गयी है। बांग्‍लादेश में कोरोना वायरस का पहला मामला आठ मार्च को सामने आया था। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत पिछले साल दिसम्बर में चीन के वुहान से शुरू हुयी थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को इसे महामारी घोषित किया था। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक यह जानलेवा वायरस विश्व के 213 देशों और क्षेत्रों में फैल गया है जिससे अभी तक 13,25,204 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। इसके अलावा दुनिया में 5,48,68,950 लोग इससे प्रभावित हुए है और 3,81,69,083 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं।
 
 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »