29 Mar 2024, 06:27:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोरोना विजेता पर्वतारोही सुमन ने फतह की 5289 मीटर ऊंची चोटी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 29 2020 12:15AM | Updated Date: Oct 29 2020 12:19AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पूरी दुनिया जहां वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही है वहीं पर्वतारोही सुमन ने पहले कोरोना की जंग जीती और फिर हिमाचल प्रदेश के सोलांग वैली में स्थित माउंट फ्रेंडशिप (5289 मीटर) नामक पर्वत को फतह किया है। कोरोना महामारी से लड़ने में पूरा देश एकजुट हुआ है। छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले नागरिकों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है।
 
कोरोना से जंग जीत कर एक बार फिर से जÞन्दिगी को पटरी पर लाने के लिए बहुत सारी हिम्मत और हौसले की जरूरत होती है। ऐसे ही लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के एकमात्र एवरेस्ट पर्वतारोही और माउंटेन मैन के नाम से मशहूर राहुल गुप्ता आगे आए हैं। राहुल ने कोरोना से लड़ाई जीत कर आने वाली पर्वतारोही सुमन के हौसलों को पंख देने के लिए  उन्हें हिमाचल प्रदेश के सोलांग वैली में स्थित माउंट फ्रेंडशिप (5289 मीटर) नामक पर्वत की चढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी कराई।
 
इस मिशन का एकमात्र उद्देश्य था कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देना। माउंटेन मैन राहुल के साथ इस मिशन पर सात अलग अलग राज्यों के 20 युवा भी शामिल थे। पर्वतारोही सुमन ने कहा, ‘‘कोरोना से जंग जीतने के बाद पूरी तरह ठीक होने में मुझे दो महीने का समय लगा। मैं लोगों को संदेश देना चाहती थी कि कोरोना से डरकर हार मानने की जरूरत नहीं है। अगर आप कोरोना से जीत सकते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं बस जÞरूरत होती है तो मजबूत हौसलों की।’’ 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »