28 Mar 2024, 20:18:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ये राज्य बना कोरोना के एक लाख से अधिक सक्रिय मामलों वाला दूसरा राज्य

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2020 1:19PM | Updated Date: Sep 27 2020 4:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,308 मरीज बढ़ने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गयी और यह महाराष्ट्र के बाद एक लाख से अधिक ऐसे मामलों वाला दूसरा राज्य बन गया। महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 2,69,535 सक्रिय मामले हैं। वहीं कर्नाटक में अब कोरोना के 1,01,801 सक्रिय मामले हो गये हैं। कर्नाटक में पिछले 26 घंटे के दौरान 5417 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।       

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 88,600 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 59,92,533 पर पहुंच गया। इसी अवधि में 1,124 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 94,503 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं  केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है। 

राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत 

अंडमान- निकोबार---171-----------3551---------- 52 

आंध्र प्रदेश -----------65794 -------- 597294------- 5663  

अरुणाचल प्रदेश -----2458---------- 6397---------- 14 

असम---------------- 30162----------138310------- 638  

बिहार--------------- 12754-----------163432-------- 886  

चंडीगढ़ -------------2298------------- 8937--------- 145 

छत्तीसगढ़---------- 30689------------ 70955--------- 817  

दमन-दीव----------- 163--------------- 2831----------- 2 

दिल्ली--------------- 29717------------- 232912-------5193  

गोवा---------------- 5424 -------------- 25759 --------- 391  

गुजरात------------ 16463------------- 111777--------- 3406  

हरियाणा -----------17149-------------103827---------- 1291 

हिमाचल प्रदेश----- 4104-------------- 9728------------- 164  

जम्मू- कश्मीर----- 18430------------- 51494---------- 1125  

झारखंड----------- 12426------------- 65839----------- 670  

कर्नाटक----------- 101801---------- 455719---------- 8503  

केरल------------ 52753-------------- 114530 ---------- 656  

लद्दाख ----------1018 ----------------3018--------------- 57 

मध्य प्रदेश -------22228-------------- 95490------------ 2181 

महाराष्ट्र---------- 269535 ------------ 1016450-------- 35191  

मणिपुर----------- 2306--------------- 7681------------- 64  

मेघालय----------- 1515--------------- 3654----------- 43 

मिजोरम----------- 549---------------- 1316------------ 0 

नागालैंड----------- 1027--------------- 4819---------- 16 

ओडिशा----------- 34476-------------- 170193-------- 783  

पुड्डुचेरी----------- 5327-------------- 20205--------- 500  

पंजाब------------- 19483---------------- 86013------- 3188  

राजस्थान---------- 19355--------------- 105994--------1426  

सिक्किम--------- 705------------------- 2097---------- 31 

तमिलनाडु -------46336---------------- 519448--------- 9233  

तेलंगाना ----------30234-----------------154499---------1100  

त्रिपुरा -------------6066---------------- 18392------------ 270  

उत्तराखंड -----------10856------------ 34859----------- 566  

उत्तर प्रदेश---------- 57086------------- 320232-------- 5517  

पश्चिम बंगाल---------- 25544----------- 213975--------- 4721  

कुल ----------------956402-------------4941627-------- 94503 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »