20 Apr 2024, 08:37:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक देगा सेफपे भुगतान सेवा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 24 2020 4:56PM | Updated Date: Sep 24 2020 4:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कोरोना काल में दुकानदारों और ग्राहको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोन के जरिए भुगतान की सेफपे सुविधा उपलब्ध कराएगा। बैंक ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इस डिजिटल सुविधा के जरिए ग्राहक बिना संपर्क किए ही अपने स्मार्टफोन के जरिए प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल द्वारा मान्य नीयर फील्ड कॉन्युनिकेशन पर भुगतान कर सकते हैं। यह इस तरह की पहली ऐसी तकनीक है, जिसे मोबाइल ऐप के साथ जोड़ा जा रहा है।  इसे वीजा द्वारा मान्यता दी गई है। अगले एक सप्ताह में यह बैंक के मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। 

सेफपे के जरिए 2,000 रुपये प्रति लेन-देन तक का भुगतान किया जा सकता है और इसकी दैनिक सीमा 20,000 रुपये तक की है। यह सुविधा बचत खाताधारकों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास ओएस 5 और इसके बाद के एनएफसी सक्षम एंड्रॉइड डिवाइस पर वीजा कार्ड और आईडीएफसी फर्स्ट मोबाइल ऐप है। इस अवसर पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की खुदरा देनदारी के प्रमुख अमित कमार ने कहा कि वायरलेस दुनिया में लोग भुगतान का तरीका बदलना चाहते हैं। अभी तक, सुविधा डिजिटल भुगतानों को अपनाने के लिए चला रही है। अब महामारी ने इसकी रफ्तार बढ़ा दी है। डिजिटल दुनिया में हमें एनएफसी तकनीक की भूमिका विशेष रूप से महत्वपूर्ण होती नजर आ रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »