24 Apr 2024, 19:34:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोरोना से विश्व में 1.82 करोड़ लोग संक्रमित, 6.92 लाख की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 4 2020 11:36AM | Updated Date: Aug 4 2020 11:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से विश्व में अबतक लगभग 1.82 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं करीब 6.92 लाख लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,196261 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 691738  लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 4712945 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 155,398 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 2,733,677 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 94,104 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 52,050 नये  मामले दर्ज किये गए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18,55776  पर पहुंच गयी तथा अब तक 38,938 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। 
 
वहीं कुल  1230510 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि देश में इस समय कोरोना के 586298 सक्रिय  मामले हैं। रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 854641 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,183 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 516862 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,539 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 443813 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 48012 हो गयी हैं।
 
पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 428850 हो गई तथा 19,614 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 361493 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9707 है। वहीं कोलंबिया में इससे अब तक 317,651 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,650 लोगों की मृत्यु हुई है। ईरान संक्रमण के मामले में आठवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 312065 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 17405 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 307251 हो गई है और 46,295 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
 
वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 297054 है जबकि 28,472 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 28093 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,949 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 280029 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5,984 लोगों की मौत हो चुकी है तथा  यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 248,229 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,166 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में 242102 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3,184 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 233851 हो गयी है और 5,747 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 225,198 हैं और 30,268 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में 212111 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,154 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9850, कनाडा में 8995, नीदरलैंड में 6169, स्वीडन में 5744, इक्वाडोर में 5767, इंडोनेशिया में 5302, मिस्र में 488, चीन में 4672, इराक में 4934, अर्जेंटीना में 3813, बोलीविया में 3228, रोमानिया में 2432, स्विट्जरलैंड में 1981, फिलीपींस में 2104, ग्वाटेमाला में 2013,आयरलैंड में 1763, पुर्तगाल में 1738, पोलैंड 1732, यूक्रेन में 1762, पनामा 1497, किर्गिजस्तान 1420 और अफगानिस्तान 1288 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »