28 Mar 2024, 18:04:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

दक्षिण के पांच राज्यों में कोरोना के 2.60 लाख से अधिक मामले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 14 2020 12:02PM | Updated Date: Jul 14 2020 12:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और दक्षिण के पांच राज्यों में अब तक इस संक्रमण से 2,60,025 लोग पीड़ित हो चुके हैं, जो देश में इस वायरस की चपेट में आई कुल आबादी का 28.67 प्रतिशत है। तमिलनाडु में इस जानलेवा विषाणु से 1,42,798 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं कर्नाटक में 41,581 लोग इसकी चपेट में आए हैं।
 
तेलंगाना में अब तक कोविड-19 से 36,221 लोग प्रभावित हुए हैं और आंध्र प्रदेश में इससे अब तक 31,103 लोग संक्रमित हुए हैं। केरल सबसे कम प्रभावित हुआ है और यहां संक्रमण के महज 8322 मामले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 28,498 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,06,752 हो गई है।
 
देश में अब तक इस महामारी से 23,727 लोगों की मौत हुई है तथा 5,71,460 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस के 3,11,565 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
 राज्य.........................सक्रिय .....ठीक हुए....मौत......संक्रमित 
अंडमान-निकोबार-------57-------- 109-----0-------166 
आंध्र प्रदेश----------14274-----16464---365----31103 
अरुणाचल प्रदेश--------240------ -145-----2-------387
 असम---------------5876-----10894----36-----16806
 बिहार---------------5482------12317---160-----17959
 चंडीगढ़---------------157--------423-----8-------588
 छत्तीसगढ़-------------996-------3202----19------4217 
दादरा- नगर हवेली, दमन- दीव -----------226--------268-----1-------495
 दिल्ली--------------19017-----91312--3411----113740
 गोवा-----------------1026-------1540----17------2583 
गुजरात-------------10897------29770--2055----42722 
हरियाणा-------------4984------16602----308----21894
 हिमाचल प्रदेश---------292--------940------11------1243 
जम्मू कश्मीर------ --4545-------6095-----187-----10827
 झारखंड-------------1514-------2351------33-----3898 
कर्नाटक-----------24576------16248-----757----41581 
केरल--------------4032-------4257------ 33-----8322 
लद्दाख --------------146--------946--------1-----1093 
मध्य प्रदेश----------4336------13208------663----18207 
महाराष्ट्र----------105935-----144507----10482--260924
 मणिपुर--------------656---------970--------0-----1626 
मेघालय -------------250----------66--------2------318 
मिजोरम------------- 82----------151--------0-------233 
नागालैंड------------505----------340--------??0--------845 
ओडिशा------------4412-------9255--------70-----13737 
पुड्डुचेरी------------- 665---------785--------18------1468 
पंजाब-------------2388--------5586-------204------8178 
राजस्थान-----------5781-------18630-------525-----24936
 सिक्किम-------------106-----------86---------0--------192
 तमिलनाडु---------48199-------92567------2032----142798
 तेलंगाना-----------12177-------23679-------365-----36221 
त्रिपुरा---------------603---------1475---------2------2080 
उत्तराखंड-----------703----------2856-------49------3608 
उत्तर प्रदेश---------12972--------24203------955-----38130
 पश्चिम बंगाल--------11279-------19213-------956----31448 
राज्यों को पुन: सौंपे
गये मामले -----------2179----------0-----------0-----2179 
कुल -------------311565-------571460------23727-----906752
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »