18 Apr 2024, 20:34:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बड़ी खुसखबरी : भारत में मात्र 500 रुपये में होगा कोरोना टेस्‍ट, 3 मिनट में जांच, और रिजल्‍ट..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2020 3:10PM | Updated Date: Jun 1 2020 3:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। देश में करीब 69 दिन के लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 जारी किया गया है। हालांकि अब देश में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। दो दिनों से कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद 8 हजार के पार पहुंच गई है। ऐसे में देशवासियों के लिए एक राहत की खबर लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) से आई है। देश में अभी तक कोरोना के टेस्‍ट के लिए लोगों को करीब 4500 रुपये खर्च करने पड़ते थे और रिजल्‍ट के लिए करीब 24 घंटे का इंतजार करना पड़ता था।
 
लेकिन लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआइ) ने कोविड-19 जांच की सस्ती किट तैयार की है। यह तकनीकी आरएनए आधारित है, इसे सीधे मरीज के जांच के नमूने पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है। मरीज के नमूने में से आरएनए निकालकर उसमें ही संक्रमण देखा जाता है। इस किट से तीस मिनट में जांच की जा सकेगी और खर्च भी पांच सौ रुपए के करीब आएगा। इस किट के पेटेंट के लिए संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) की तरफ से आवेदन किया है।
 
पेटेंट के बाद किट की वैधता की जांच के लिए इंडियन काउंसिल फार मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) को भेजा जाएगा, जिसके बाद ही यह किट लोगों तक पहुंच सकेगी। अभी तक संक्रमण का पता लगाने के लिए नाक और गले से स्वाब लिया जाता है। कालम तकनीकी से स्वाब सेल से आरएनए निकाला जाता है, जिसमें पंद्रह मिनट लगते हैं। इसी आरएनए के संक्रमण की जांच किट से की जाती है, जिसमें समय भी काफी कम लगता है।
 
इससे पहले इजरायल ने एक ऐसी किट बनाई गई है, जो लक्षण वाले मरीज़ और बिना लक्षण वाले मरीज़ों का कोरोना टेस्ट सिर्फ़ एक फूंक में कर सकती है। इतना ही नहीं, इस टेस्टिंग किट से सिर्फ़ एक मिनट में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की रिपोर्ट आ जाती है। इज़रायल की रिसर्च टीम का कहना है कि उनकी टेस्ट किट की कीमत दूसरे पीसीआर टेस्ट से काफ़ी कम है। ये टेस्ट कहीं भी किए जा सकते हैं और इसके लिए लैब की भी ज़रूरत नहीं है। इज़रायल की कोरोना टेस्ट किट अगर सटीक नतीजे देती है, तो ये एयरपोर्ट, बॉर्डर एरिया, स्टेडियम जैसी जगहों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है।
 
इन जगहों पर तत्‍काल रिज़ल्‍ट के ज़रिए कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान करके उन्हें बाकी लोगों से अलग किया जा सकता है। फिलहाल कोरोना टेस्ट किट को लेकर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से मंज़ूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है। अगर, ये किट कारगर रही, तो बहुत कम समय में दुनिया में रिकॉर्ड संख्या में टेस्ट हो सकेंगे और संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »