28 Mar 2024, 17:03:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 8000 से अधिक नये मामले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2020 11:56AM | Updated Date: May 31 2020 11:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी ने पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा कहर बरपाया है तथा एक दिन में सर्वाधिक 8380 नये मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में और 193 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 1,82,143 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5164 लोगों की मौत हुई है। देश में एक दिन में 4614 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे इस बीमारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 86,984 हो गयी है।
 
देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 89995 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2940 नये मामले सामने आये हैं और 99 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 65,168 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2197 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1084 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 28081 हो गयी है।
 
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है , जहां संक्रमितों की संख्या 21 हजार से अधिक हो चुकी है। यहां अब तक 21,184 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 160 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 12,000 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी की भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और देश में दिल्ली संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में 18,549 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 416 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 8075 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
 
कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात चौथे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 16,343 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1007 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 9230 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं। राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां इससे संक्रमितों की संख्या 8617 हो गयी है तथा 193 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5739 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। मध्य प्रदेश में 7891 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 343 की इससे मौत हो गयी है जबकि 4444 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
 
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 7445 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 201 लोगों की मौत हुई है जबकि 4410 लोग इससे ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 5130 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 309 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1970 लोग ठीक हुए है। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 2499 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 77 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। इसके अलावा यहां 1412 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
 
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 3569 और कर्नाटक में 2922 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 60 और 48 है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2341 हो गई है और 28 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 44, हरियाणा और बिहार में 20-20 , केरल में नौ, ओडिशा में सात , हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में पांच-पांच , असम और चंडीगढ़ चार-चार तथा छत्तीसगढ़ और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »