25 Apr 2024, 22:58:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अपनी नीतियों और कार्यशैली की समीक्षा करें सरकार : मायावती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 30 2020 12:35PM | Updated Date: May 30 2020 12:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को अपनी कार्यशैली और नीतियों पर गंभीर चिंतन करते हुए कामकाज की समीक्षा करनी चाहिए मायावती ने एक ट्वीट श्रंखला में कहा कि केंद्र सरकार का पहला वर्ष विवादों से भरा रहा है सरकार को जनहित और देश हित में इस पर सोच विचार करना चाहिए  उन्होंने कहा, "ऐसे में केन्द्र सरकार को अपनी नीतियों एवं कार्यशैली के बारे में खुले मन से जरूर समीक्षा करनी चाहिये और जहाँ पर इनकी कमियाँ रहीं हैं, उनपर इनको पर्दा डालने की बजाय, उन्हें दूर करना चाहिये बसपा की इनको देश और  जनहित में यही सलाह है।
 
"बसपा नेता ने कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर आज अनेक दावे किए गए हैं किन्तु वे जमीनी हकीकत और  जनता की सोच - समझ से दूर न हों तो बेहतर है वैसे इनका यह कार्यकाल अधिकतर मामलों में काफी विवादों से घिरा रहा है जिनपर इनको देश और आमजनहित में जरूर गम्भीरता से चिन्तन करना चाहिये मायावती ने कहा, " जबकि देश की लगभग 130 करोड़ जनसंख्या में से अधिकतर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, प्रवासी श्रमिकों और  महिलाओं आदि का जीवन तो यहाँ पहले से भी अधिक अति-कष्टदायक ही बना हुआ है, जो अति-दु:खद है तथा  जिसे जल्दी से भुलाया नहीं जा सकता है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »