18 Apr 2024, 17:56:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

नासिक जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1000 के पार हुई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2020 6:10PM | Updated Date: May 27 2020 6:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नासिक। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में 1000 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है और आज कोरोना वायरस के 11 नये मामले मिलने से  जिले में कुल कोरोना संक्रमितों  की संख्या  बढ़कर 1010 तक  हो गई है। जिला प्रशासनिक सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 31 नये संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 20 लोगों की रिपोर्ट  निगेटिव मिली, जबकि 11 लोग पॉजिटिव पाए गए जिनमें से नासिक शहर में दो, ग्रामीण इलाके से सात और जिले के बाहर से दो लोग शामिल हैं।
 
पिछले 15 दिनों में नासिक शहर में कोरोना संक्रमित मामलों में अचानक  वृद्धि देखी गई। अब तक नासिक शहर में 133 कोरोना संक्रमित मामले पाये  गये जिनमें सात लोगों  की  मौत हो  चुकी  है  जबकि 42 मरीजों को  नासिक शहर में ठीक  होने  के  बाद छुट्टी दे  दी  गयी। अब नासिक शहर में 84 सक्रिय मामले  है जिनका इलाज  चल रहा है।
 
जिले में आज कोरोना के 11  नये संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है  जिनमें सिनर तालुका में तीन और बगलान तालुका में चार, साटना  शहर में दो और अजमेर सौदाने गांव में दो शामिल हैं। जिले के बाहर दो संक्रमित लोगों में से नंदूबार जिले में और अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका में एक-एक लोग  शामिल हैं।
 
अब तक जिले में 1010 कोरोना संक्रमित मामले पाये  गये हैं, जिनमें से 133 नासिक शहर में पाये गये हैं, जिले के ग्रामीण भाग में 134, जिनमें 11 तालुका शामिल हैं, मालेगांव शहर में सबसे  अधिक 691 और 43 मामले  जिले के बाहर से हैं। जिले में अब तक 57 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुयी  है जिसमें नासिक शहर में सात और मालेगांव शहर में 46 और ग्रामीण भाग से 2 और जिले से बाहर के 2 लोग शामिल है जबकि 735 मरीज अब तक स्वस्थ हो  चुके  हैं। अब जिले में 218 सक्रिय मामले हैं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »