29 Mar 2024, 13:10:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र को प्रियंका गांधी ने भेजा पत्र

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2020 12:25AM | Updated Date: Apr 10 2020 12:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शोध छात्र को सम्मान पत्र भेजकर उनका उत्साहवर्धन किया है जो विषम परिस्थितियों में कोरोना पीड़तिों की मदद करने के लिये तेलंगाना से आकर काम कर रहे हैं। वाड्रा ने गुरूवार को लिखे पत्र में कहा ‘‘ इस आपदा के समय में आपने जिस तरह अपने ज्ञान को देश और इंसानियत की सेवा में अर्पण किया है वो हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
 
आपकी अपने काम के प्रति निष्ठा ही सच्ची देश भक्ति है जो लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। हम सब आपके कृतज्ञ हैं कि आप अपने गृह राज्य तेलंगाना से 15 सौ किलोमीटर की दूरी तय करके सेवा कार्य के लिए लखनऊ पहुँचे हैं। आपकी सेवा भाव को सादर नमन। ’’ केजीएमयू में माइक्रो बायोलॉजी के शोध छात्र रामा कृष्णा मूल रूप से तेलंगाना के खम्मम ज़िले के रहने वाले हैं जो अपना शोध पत्र लिखने के लिए अपने गांव गए थे।
 
इस दौरान अचानक खेतों में काम करते हुए उनकी गाइड डॉ अमिता जैन का फोन गया और उनसे कहा गया कि क्या केजीएमयू में चल रहे कोरोना मरीज़ों की जांच में सहयोग करने के लिए आ सकते हैं। उन्हें एक घण्टे में सोच कर बताने को कहा गया। अफरातफरी और अनिश्चितता के माहौल की वजह से ये बहुत मुश्किल था और उनके माता पिता भी इस महामारी के कारण तैयार नहीं थे।
 
ऐसे में वो घर से झूठ बोलकर 1500 किलोमीटर के सफर के लिए तैयार हो गए। रास्ते में एक जगह पुलिस ने भी रोका लेकिन किसी तरह आिखरी फ्लाइट पकड़ने में कामयाब रहे। लखनऊ पहुँच कर वो जांच के काम में लग गए। इससे पहले भी वायरस से जुड़े जांचों के दल में वो शामिल रह चुके थे और इसी वजह से उन्हें उनकी गाइड ने बुलाना ज़रूरी समझा था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »