28 Mar 2024, 18:12:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

तब्लीगी जमात ने बिगाड़ा गणित, 172 कोरोना पाजीटिव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 4 2020 12:56AM | Updated Date: Apr 4 2020 1:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। तब्लीगी जमात उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने के लोगों के संकल्प के रास्ते में बाधा खड़ी कर रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से पीड़ति 51 नये मरीजों की पहचान हुयी है जिनमें 47 तब्लीगी जमात के लोग शामिल हैं। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में अब कोरोना पाजीटिव मरीजों की तादाद बढ़ कर 172 हो गयी है। लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 संक्रमित सामने आये हैं जबकि कानपुर में छह,आगरा में आठ,आजमगढ़ में चार,मेरठ में पांच,फिरोजाबाद में चार,शाहजहांपुर में एक,हरदोई में दो और प्रतापगढ में एक मामला शामिल है। ’’
 
उन्होने कहा ‘‘ हमने जमात के सभी सदस्यों के नमूने जांच के लिये भेजे जाने का आदेश दिया है। ’’ उन्होने कहा कि  प्रभावित जिलों में वायरस की रोकथाम की प्रक्रिया चरम पर है और वहां सभी यथासंभव उपाय किये जा रहे हैं जबकि अन्य जिलो में निगरानी बढा दी गयी है। उन्होने कहा कि प्रदेश की आठ टेसिंटग लैब में 465 नमूने रोज जांचे जा रहे है जबकि जल्द ही झांसी मेडिकल कालेज में जांच की सुविधा मिलने लगेगी। सभी जिलों में एल1 कोविड अस्पतालों ने काम करना शुरू कर दिया है जबकि छह एल2 कोविड अस्पताल शनिवार से अस्तित्व में आ जायेंगे।
 
इस बीच अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब तक जमात के 1203 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है और उनमे से 897 के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं। उन्होने कहा कि जमात के 297 विदेशी नागरिको को चिन्हित किया गया है और 228 के पासपोर्ट जब्त किये गये है। इस दौरान 16 जिलों में उनके खिलाफ 35 एफआईआर भी दर्ज की गयी हैं। उन्होने कहा कि राज्य के सभी धार्मिक स्थलों में व्यापक तलाशी अभियान जारी है और वहां मिलने वाले लोगों को जांच के बाद क्वारंटीन किया जा रहा है।  उन्होने कहा ‘‘ सभी जिलो को कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये ड्रोन का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
 
अगर क्वारंटीन अथवा आइसोलेट किया गया नागरिक अस्पताल या अन्य स्थान से फरार होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी वहां के जिलाधिकारी और पुलिस प्रमुख की होगी।’’ अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही सभी जिलों के धर्मगुरूओं के साथ वीडियो कांफ्रेसिग करेंग और लाकडाउन का अक्षरश: पालन कराने को कहेंगे। उन्होने कहा ‘‘ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति के आदेश से 248 किशोर बंदियो को रिहा करने का फैसला लिया गया है।
 
इससे पहले सरकार विभिन्न जेलों में बंद 11500 में से 9137 कैदियों को पेरोल अथवा जमानत पर रिहा कर चुकी है। अवस्थी ने कहा कि लाकडाउन का उल्लघंन करने पर अभी तक प्रदेश में 3.83 करोड़ रूपये का जुर्माना वसूला गया है वहीं कालाबाजारी के आरोप में 91 एफआईआर दर्ज हुई हैं। उन्होने कहा कि लोगो को रोजमर्रा का सामाना घर तक पहुंचाने की खातिर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को लॉकडाउन के दौरान सप्लाई करने की इजाजत मिली गयी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »