28 Mar 2024, 18:59:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

UP में कोरोना का घातक असर दिखना शुरू, मेरठ और बस्ती में...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 2 2020 12:03AM | Updated Date: Apr 2 2020 12:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। कोरोना संक्रमण को लेकर योगी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में बुधवार को जानलेवा वायरस का असर दिखना शुरू हो गया है। मेरठ और बस्ती में कोरोना पाजीटिव मरीजों की मृत्यु हो गयी जबकि कोविड-19 से संक्रमित कम से कम 114 अन्य मरीजों का इलाज सूबे के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती 72 वर्षीय बुजुर्ग को हालत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था जहां कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गयी। अस्पताल प्रशासन के अनुसार बुजुर्ग मधुमेह से पीडित थे। उन्होने बताया कि इससे पहले गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में भर्ती बस्ती के एक युवक की पिछले सोमवार को मृत्यु हो गयी थी हालांकि आज लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी की लैब में उसके नमूने की जांच में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुयी।
 
सूत्रों ने बताया कि राज्य में आज 13 नये कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की गयी है जिसके बाद घातक वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की तादाद बढ़ कर 116 हो गयी है। कोविड-19 से संक्रमित सबसे ज्यादा 48 मरीज गौतमबुद्धनगर के है जबकि मेरठ में अब 18 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
 
उन्होने बताया कि आगरा में 12,लखनऊ में नौ,गाजियाबाद में आठ,बरेली में छह,वाराणसी और पीलीभीत में दो -दो और बुलंदशहर में तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी,कानपुर,मुरादाबाद,शामली, जौनपुर,बागपत और बस्ती में एक एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
 
सूत्रों ने बताया कि अब तक मिले कुल कोरोना पाजीटिव मरीजों में 17 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जिसके बाद उन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि अधिसंख्य की हालत स्थिर बनी हुयी है। मेरठ मेडिकल कॉलेज के ंिप्रसिपल प्रो आरसी गुप्ता ने बताया कि मृतक जिले में पहले कोरोना पाजीटिव मरीज का ससुर है। महाराष्ट्र के अमरावती से आये एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने मृतक समेत अपने 17 रिश्तेदारों को संक्रमित किया था। मेरठ में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 19 थी जिसमें एक की मृत्यु के बाद सभी 18 का इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
 
मृतक 29 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुआ था जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था। मंगलवार देर रात तबियत बिगड़ने पर उन्हे वेंटीलेटर पर रखा गया। बुधवार सुबह बुजुर्ग की हालत ज्यादा खराब हो गई और दिन में करीब  11 बजे उन्होने अंतिम सांस ली। प्रोफेसर ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 18 कोरोना पाजीटिव मरीजों में सबसे गंभीर हालत अमरावती से आए शख्स की है। इसी शख्स के 15 अन्य रिश्तेदार भी कोरोना पॉजटिव हैं जबकि दो अन्य मरीज विदेश यात्रा से लौटे हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »