29 Mar 2024, 17:51:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

निर्वाचित प्रतिनिधियों के वेतन में 60 फीसदी की कटौती : अजीत पवार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 31 2020 6:43PM | Updated Date: Mar 31 2020 6:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री  अजीत पवार ने मुख्यमंत्री और विधायकों समेत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के  मार्च माह के वेतन से 60 फीसदी की कटौती किये जाने की मंगलवार को घोषणा की। पवार ने प्रेस को जारी वक्तव्य में बताया कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से  उपजे संकट से निपटने और लॉकडाउन के कारण राज्य की आर्थिक आय पर असर के  परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया। 
 
उन्होंने कहा कि वर्ग ए और बी के अधिकारियों के वेतन से 50 प्रतिशत और वर्ग  सी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन से 25 प्रतिशत की कटौती की  जायेगी। वर्ग डी के कर्मचारियों को इस दायरे से बाहर रखा गया है। यह निर्णय सरकारी अधिकारियों के प्रतिनिधियों और कर्मचारी संगठनों से विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। पवार ने उम्मीद जतायी कि अध्यक्ष, पदाधिकारी, विधानसभा सदस्य और स्वयंसेवी स्वायत्त संगठन सरकार के इस कदम का समर्थन करेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »